आईएस का झंडा जलाने वाले देशभक्त उन पर कार्रवाई नहीं : उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह

जम्मू : जम्मू कश्मीर में आइएस का झंडा जलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग पर उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने कहा, यह देशभक्तों का काम है. उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है. डॉ सिंह ने कहा, इस मुद्दे को बड़ा करके तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है. इस तरह की कोशिशों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 2:53 PM

जम्मू : जम्मू कश्मीर में आइएस का झंडा जलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग पर उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने कहा, यह देशभक्तों का काम है. उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है. डॉ सिंह ने कहा, इस मुद्दे को बड़ा करके तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है. इस तरह की कोशिशों को नाकाम कर दिया जायेगा.

राजौरी जिले में विहिप और बजरंग दल ने आइएस के झंडे जलाने के बाद विवाद शुरू हो गया था जिसके बाद सरकार ने विरोध प्रदर्शन पर नियंत्रण की कोशिश कर रही है. उप मुख्यमंत्री ने सभी समुदायों से अपील की है कि शांति व्यवस्था को बनाये रखने में सरकार की मदद करें. पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ सिंह ने कहा, पाकिस्तान यहां के हालात बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है. उन्होंने साफ कर दिया कि अलगाववाद को बढ़ाने और उनका साथ देने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जायेगा.
हालांकि अभी भी राजौरी की घटना को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जिस पर काबू करने की कोशिश की जा रही है. उप मुख्यमंत्री ने हवाला के माध्यम से हुरिर्यत नेताओं को धन पहुंचाने के मामले पर भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, इस पूरे मामले की जांच सरकार गंभीरता से कर रही है.

Next Article

Exit mobile version