गुजरात पुलिस का तीस्ता सीतलवाड व उसके पति पर फंड के पैसे को शराब में उडाने का आरोप
नयी दिल्लीः चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड पर गुजरात पुलिस ने आरोप लगाया है कि वह और उनके पति चैरिटी संस्था के पैसे को शराब व अन्य विलासिता संबंधी चीजों पर खर्च करते थे. गुजरात पुलिस ने सीतलवाड के खिलाफ दायर एफिडेविट में सीतलवाड पर जांच में सहयोग नहीं करने व सबूतों से छेडछाड करने […]
नयी दिल्लीः चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड पर गुजरात पुलिस ने आरोप लगाया है कि वह और उनके पति चैरिटी संस्था के पैसे को शराब व अन्य विलासिता संबंधी चीजों पर खर्च करते थे. गुजरात पुलिस ने सीतलवाड के खिलाफ दायर एफिडेविट में सीतलवाड पर जांच में सहयोग नहीं करने व सबूतों से छेडछाड करने का भी आरोप लगाया है.
Fund embezzlement case: Teesta Setalvad and her husband "misappropriated" funds of charity for personal nature like wine and luxury: Gujarat
— Press Trust of India (@PTI_News) July 22, 2015
तीस्ता सीतलवाड व उसके पति को लेकर जांच चल रही है. पिछले ही महीने उनके एनजीओ के खिलाफ केंद्र सरकार ने सीबीआइ जांच की अनुशंसा कर दी. तीस्ता सीतलवाड पर आरोप है है कि उन्होंने अपनी संस्था के लिए फोर्ड फाउंडेशन से बिना सरकार की अनुमति के धन लिया.
केंद्र सरकार ने तीस्ता सीतलवाड से जुडे फर्म सबरंग कम्युनिकेशन एंड पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड को अमेरिका के फोर्ड फाउंडेशन से धन मिलने की सीबीआइ जांच का आदेश दिया है. इस फर्म ने गृह मंत्रालय से अनुमति लिये बगैर कथित रूप से विदेश अंशदान नियमन कानून का उल्लंघन करते हुए दो लाख नब्बे हजार डॉलर का चंदा लिया था. गृह मंत्रालय के आदेश पर मुंबई के जुहू में फर्म के बैंक खातों को सील कर दिया गया है.
यह पहली बार नहीं जब तीस्ता सीतलवाड किसी मामले में उलझी है. पूर्व में भी उन पर व उनके पति पर मामले चल चुके हैं.