विहिप नेता अशोक सिंघल बोले : भगवान श्रीराम करवा रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी से सारे काम
नयी दिल्ली :विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना श्री राम से की है. उन्होंने कहा, मोदी के अंदर श्री राम की शक्ति है जो उन्हें सारे काम करवा रही है. मैंने चुनाव के पहले ही कहा था कि मोदी के भीतर राम की शक्ति काम कर रही है. […]
नयी दिल्ली :विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक अशोक सिंघल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना श्री राम से की है. उन्होंने कहा, मोदी के अंदर श्री राम की शक्ति है जो उन्हें सारे काम करवा रही है. मैंने चुनाव के पहले ही कहा था कि मोदी के भीतर राम की शक्ति काम कर रही है. राम जब अपना काम स्वयं कराना चाहते हैं तो हम जबरदस्ती क्यों अपना काम करवाना चाहते हैं. आप सभी ने ( पत्रकारों को संबोधित करते हुए) देखा कि राम की शक्ति ने क्या – क्या काम किये है इस देश के भीतर. हम सभी एक उपरकरण के रूप में उनके साथ काम कर सकते हैं.
इस मौके पर अशोक सिंघल ने आतंकी याकूब मेनन की फांसी पर कहा कि वह मुसलमान नहीं वह अपराधी है. उसे उसके अपराध के लिए सजा मिली है मुसलमान के नाते नहीं मिली. उन्होंने जम्मू कश्मीर में आइएस के झंडा जलाने के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भी अपना पक्ष सामने रखा. उन्होंने कहा, यह मसला सिर्फ कश्मीर का नहीं है. सारे संसार में आईएस अपना उदंड नृत्य कर रहा है. मुझे लगता है यह एक बहुत बड़े विनाश का कारण होगा. गीता में लिखा है..आखिरी संपदा के लोग संसार को नष्ट करने के लिए पैदा होते हैं.