संसद में भाजपा की संकट मोचक रहीं सुषमा स्वराज के मुद्दे पर धर्मसंकट में मोदी सरकार, दूसरे दिन भी सदन ठप
डिजिटल टीम नयी दिल्ली : जिस मॉनसून सत्र में देश संसद से कई अहम विधेयकों को पारित करने की उम्मीद कर रहा था, उसका महत्वपूर्ण दूसरा दिन भी ललित मोदी प्रकरण व व्यापमं घोटाले पर कुर्बान हो गया. विपक्ष इस पूरे मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ जांच की मांग पर अडा है, […]
डिजिटल टीम
नयी दिल्ली : जिस मॉनसून सत्र में देश संसद से कई अहम विधेयकों को पारित करने की उम्मीद कर रहा था, उसका महत्वपूर्ण दूसरा दिन भी ललित मोदी प्रकरण व व्यापमं घोटाले पर कुर्बान हो गया. विपक्ष इस पूरे मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ जांच की मांग पर अडा है, जबकि सरकार का कहना है कि विपक्ष का तर्क कमजोर है, लेकिन व्यवधान मजबूत है. विपक्ष ने इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री से स्पष्टीकरण की मांग की है, वहीं सरकार कह रही है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज स्वयं अपना पक्ष संसद में रखने को तैयार हैं. इन सब के बीच फिलहाल, ऐसी कोई सूरत नहीं दिख रही है कि संसद सत्र को चलाने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच एक सहमति बने.
प्रधानमंत्री स्वयं रखें पक्ष : आनंद शर्मा
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा है कि देश की चिंता के विषय पर नरेंद्र मोदी सरकार का चेहरा व चरित्र सामने आ गया. उन्होंने कहा कि इस सरकार के लोगों ने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उनके नेता जो कहते हैं, वह तथ्यों के विपरीत है. आनंद शर्मा ने कहा कि हमारा नोटिस स्पष्ट था कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पक्ष रखें. उन्होंने कहा कि हमारा सवाल पीएम से था न कि किसी मंत्री से. आनंद शर्मा ने कहा कि यह सरकार बेशर्मी से राजहठ दिखा रही है और सदन नहीं चलने देने के लिए उसका अहंकार जिम्मेवार है.
विपक्ष ने रवैया बदला, तर्क कमजोर, व्यवधान मजबूत : अरुण जेटली
राज्यसभा के नेता व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हम इस मुद्दे पर चर्चा को तैयार थे, लेकिन विपक्ष ने अब अपना रुख बदल कर इस मुद्दे पर जांच की मांग उठा दी है. जेटली ने कहा कि सुषमा जी ने भाजपा संसदीय दल में अपना पक्ष रखा है और उन्होंने कहा है कि संसद के माध्यम से वे देश के सामने भी अपना पक्ष रखना चाहती हैं. जेटली ने संविधान संशोधन विधेयक जीएसटी में भी कांग्रेस द्वारा अडंगा लगाने का आरोप लगाया, पर यह उम्मीद भी जतायी कि यह क्रांतिकारी विधेयक संसद में पारित हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सेलेक्ट कमेटी ने जीएसटी की रिपोर्ट रखी है.
जबतक जांच नहीं शुरू होगी नहीं चलेगा सदन : येचुरी
माकपा नेता सीताराम येचुरी ने आज सदन में कहा कि जबतक सुषमा स्वराज मामले में जांच शुरू नहीं होगी, सदन नहीं चल पायेगा. उन्होंने कहा कि जांच करने के लिए चर्चा विकल्प नहीं है. वहीं, बसपा नेता मायावती ने भी जबरदस्त हमला सरकार पर किया.
सुषमा का ट्विट बम और राजनाथ सिंह की दलील
सुषमा स्वराज ने आज सुबह ही एक ट्विट कर देश की राजनीति में हलचल उत्पन्न कर दिया. उन्होंने लिखा कि कोयला घोटाले के आरोपी संतोष बागडोरिया को एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने पासपोर्ट देने के लिए उन पर दबाव बनाया था. उन्होंने आगे लिखा कि संसद में मैं आज उस नेता के नाम का खुलासा करूंगी. सुषमा के इस ट्विट के बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गयी और सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में आज सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे के खिलाफ होने वाले धरना प्रदर्शन को पार्टी ने स्थगित कर दिया. वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुषमा जी ने कहा है कि उनके उपर जो आरोप लगाये गये हैं, वे उस पर स्पष्टीकरण देना चाहती हैं. पर, विपक्ष सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.