बीमा कंपनियों के ग्राहकों का डेटाबेस चोरी
नयी दिल्ली: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के बाद धोखाधड़ी करने वालों ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस समेत चार बीमा कंपनियों के ग्राहकों के बारे में जानकारी चुराकर उन्हें निशाना बनाया और कुछ ग्राहकों को ठगकर उन्हें बीमा पॉलिसी लौटाने या फिर प्रीमियम बीच में ही छोडने पर मजबूर कर दिया. एसबीआई लाइफ इश्योरेंस, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी स्टैंडर्ड […]
नयी दिल्ली: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के बाद धोखाधड़ी करने वालों ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस समेत चार बीमा कंपनियों के ग्राहकों के बारे में जानकारी चुराकर उन्हें निशाना बनाया और कुछ ग्राहकों को ठगकर उन्हें बीमा पॉलिसी लौटाने या फिर प्रीमियम बीच में ही छोडने पर मजबूर कर दिया.
एसबीआई लाइफ इश्योरेंस, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस तथा एजिओन-रेलिगेयर लाइफ इंश्योरेंस की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने चारों मामलों में जांच शुरु की है. चारों मामलों में एक ही तरीके से धोखाधड़ी की गयी है.
धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के 700 ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की कोशिश में गिरफ्तार तीन लोगों का इन मामलों से कुछ लेना-देना है या नहीं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया,….कंपनियों को ये शिकायतें मिली हैं कि कंपनी के साथ-साथ बीमा नियामक इरडा की तरफ से कथित तौर पर फोन कॉल कर बीमा धारकों को बोनस, स्कालरशिप आदि का झूठा वादा किया गया और उन्हें अलग-अलग एजेंसियों की नयी पालिसी खरीदने के लिये उकसाया गया.” अधिकारी के अनुसार ऐसा लगता है कि धोखाधड़ी करने वालें चारों बीमा कंपनियों से ग्राहकों का डेटाबेस चुराने में सफल रहे और उनमें से कुछ पीड़ित वरिष्ठ नागरिक हैं.