नयी दिल्ली: सरकार ने आज माना कि भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई 3000 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों को मौत के बाद भी पेंशन का भुगतान करता रहा.
Advertisement
3000 मृत स्वतंत्रता सेनानियों को पेंशन देता रहा एसबीआई
नयी दिल्ली: सरकार ने आज माना कि भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई 3000 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों को मौत के बाद भी पेंशन का भुगतान करता रहा. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज राज्यसभा को बताया कि 3000 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों को मौत के बाद भी वषोह्ण तक पेंशन का भुगतान करने, कई पेंशनधारियों […]
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज राज्यसभा को बताया कि 3000 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों को मौत के बाद भी वषोह्ण तक पेंशन का भुगतान करने, कई पेंशनधारियों को उनकी पेंशन की गलत राशि का भुगतान करने, संशोधित महंगाई राहत का विलंब से भुगतान करने और पीपीओ के 1100 से अधिक मूल संवितरण वाले हिस्से (ओरीजनल डिस्बर्सर्स पोर्शन) को खो देने जैसी कथित अनियमितताएं एसबीआई की ओर से बरती गयी.
उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इन अनियमितताओं के कारण केंद्र सरकार ने केंद्रीय स्वतंत्रता सेनानी पेंशन के भुगतान के लिए भारतीय स्टेट बैंक से केंद्रीय स्वतंत्रता सेनानी पेंशनधारियों के खातों को अधिकृत अन्य बैंकों में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है.
रिजिजू ने बताया कि इन अनियमितताओं के कारण भारतीय स्टेट बैंक से 16 करोड रुपये से अधिक की राशि पहले ही वसूली जा चुकी है.उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पेंशनधारियों को किसी भी प्रकार की मुश्किल से बचाने के लिए उन्हें इस उद्देश्य के लिए अधिकृत बैंकों में से अपनी पसंद के किसी बैंक में खाता खोलने की सलाह दी गई है. बैंकों को भी ऐसे पेंशनधारियों से संपर्क करके प्राथमिकता के आधार पर 30 जून 2015 तक उनका खाता खोलने की सलाह दी गयी है.
गृह राज्य मंत्री के अनुसार, 30 जून तक अन्य बैंकों में खाता न खोल पाले पेंशनधारियों को एसबीआई पेंशन का भुगतान जारी रखेगा ताकि उन्हें कोई मुश्किल न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement