मॉनसून सत्र : पढ़ें सदन में आज दिनभर का अपडेट

02 : 28 PM ललित मोदी विवाद को लेकर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब दो बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. 01 : 40 PM कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारी मांग का जवाब देना चाहिए और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 10:20 AM
02 : 28 PM

ललित मोदी विवाद को लेकर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब दो बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी.

01 : 40 PM

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारी मांग का जवाब देना चाहिए और अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करना चाहिए. प्रधानमंत्री को केवल अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहिए. शर्मा ने कहा कि मुझे यकीन है कि अरुण जेटली जवाबदेही का अर्थ जानते होंगे. वहीं संसदीय कार्यमंत्री वैंकया नायडू ने एक बार फिर कहा कि विपक्ष की मांग पर किसी मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष हंगामा करने के मूड में है तो यह ठीक नहीं है. देश की जनता सब देख रही है.

12 : 24 PM

ललित मोदी विवाद को लेकर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.

12 : 15 PM

12 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद भाजपा सांसद भी सदन में तख्ती लेकर पहुंचे जिसपर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आपत्ति‍ जतायी. भाजपा सांसद रॉबर्ट वाड्रा के मामले पर हंगामा करने लगे. पक्ष और विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

11 : 55 AM

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि व्यापमं घोटाले पर प्रधानमंत्री चुप्प क्यों हैं ? राहुल ने कहा कि विवादों से घिरे मंत्रियों के इस्तीफे के बिना सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी जायेगी. ललित मोदी मामले पर उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपराध किया है. उन्होंने एक भगोड़े की मदद की है. प्रधानमंत्री हवा में बात करते हैं. नरेंद्र मोदी किसी पार्टी के पीएम नहीं हैं वह पूरे देश के पीएम हैं.

11 : 25 AM

ललित मोदी मामले पर राज्यसभा में हंगामे को देखते हुए कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष का विरोध कैमरों पर नहीं दिखाया जा रहा है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकसभा टीवी पर विपक्ष का विरोध नहीं दिखाया जा रहा है जिससे जनता के बीच सच्चाई नहीं पहुंच पा रही है.

11 : 15 AM

भाजपा सांसद अर्जुन मेघवाल ने रॉबर्ट वाड्रा पर संसद के अपमान का आरोप लगाया है. मेघवाल ने कहा कि वाड्रा ने अपने फेसबुक वॉल पर टिप्पणी की है जो आपत्त‍िजनक है.

11 : 10 AM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही आज भी विपक्ष की ओर से जोरदार हंगामा किया गया जिसके बाद स्पीकर सुमित्रा महाजनने कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. गौरतलब है कि विपक्ष लगातार ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग कर रहा है.

11: 02 AM

सदन में आज भी कांग्रेस सांसद काली पट्टी बांधकर पहुंचे हैं. उल्लेखनीय है कि कल कांग्रेस सांसदों के इस व्यवहार पर स्पीकर ने आपत्त‍ि जतायी थी.

10 : 40 AM

सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए संसदीय कार्यमंत्री वैंकया नायडू ने कहा कि किसी भी मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया जायेगा. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. उसको एक बार सोचना चाहिए. देश की जनता सरकार के काम से खुश है. वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस घोटाले करके खुद घोटाले के चक्रव्यूह में फंस गई है.

10 : 15 AM

कांग्रेस सांसद ने ललित मोदी मामले पर राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है. ललित मोदी मामले को लेकर पिछले दिनों से दोनों सदन में हंगामा जारी है. आज मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं.

10 : 02 AM

आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 : 30 बजे अपने मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version