नयी दिल्ली :ललित मोदी प्रकरण, व्यापमं घोटाले एवं अन्य मुद्दों पर कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो एक बार विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं राज्यसभा में भी नजारा कुछ ऐसा ही दिखा. राज्यसभा में लगातार जारी हंगामे के कारण एक बार स्थगन के बाद कार्यवाही जब दोपहर 2 बजे दोबारा शुरू हुयी तो विपक्ष ने हंगामा आरंभ कर दिया जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.
इधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष का विरोध कैमरों पर नहीं दिखाया जा रहा है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकसभा टीवी पर विपक्ष का विरोध नहीं दिखाया जा रहा है जिससे जनता के बीच सच्चाई नहीं पहुंच पा रही है.
वहीं दूसरी ओर, भाजपा सांसद अर्जुन मेघवाल ने रॉबर्ट वाड्रा पर संसद के अपमान का आरोप लगाया है. मेघवाल ने कहा कि वाड्रा ने अपने फेसबुक वॉल पर टिप्पणी की है जो आपत्तिजनक है. आपको बता दें कि राबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. यहां की राजनीति जनता देख रही है. जनता मूर्ख नहीं है. देश के ऐसे नेताओं को देखकर दुख होता है.
सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए संसदीय कार्यमंत्री वैंकया नायडू ने कहा कि किसी भी मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया जायेगा. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. उसको एक बार सोचना चाहिए. देश की जनता सरकार के काम से खुश है. वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस घोटाले करके खुद घोटाले के चक्रव्यूह में फंस गई है.