सोनिया से मिली फटकार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थरूर को “पुचकारा”
नयी दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा भले ही व्यपामं घोटाला और ललित गेट के कारणचल नहीं पा रहे लेकिनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गतिरोध के बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में दिए शशि थरूर के भाषण की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, शशि थरूर ने जो कहा […]
नयी दिल्ली: लोकसभा और राज्यसभा भले ही व्यपामं घोटाला और ललित गेट के कारणचल नहीं पा रहे लेकिनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गतिरोध के बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड में दिए शशि थरूर के भाषण की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, शशि थरूर ने जो कहा वह वायरल हो गया लोगों ने उसे खूब पसंद किया है. प्रधानमंत्री ने कल लोकसभा में सोनिया गांधी से भी उनका हाल पूछा था.
राज्यसभा में ललित मोदी प्रकरण तथा व्यापमं घोटाले को लेकर संसद के दोनों सदनों में जारी गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित विपक्ष के कुछ नेताओं और सदस्यों से मुलाकात की. दोपहर बारह बजे उच्च सदन की बैठक शुरु होने पर कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सभापति हामिद अंसारी ने बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
बैठक स्थगित किए जाने से कुछ ही क्षण पहले मोदी उच्च सदन में आए और उन्होंने सभापति का अभिवादन किया. मोदी अपनी सीट पर बैठ भी नहीं पाए थे कि हंगामे के कारण सभापति ने बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद वह विपक्षी सदस्यों की ओर बढ़ गए.