फर्जी डिग्री मामले में पूर्व मंत्री जितेन्द्र तोमर को मिली बेल

नयी दिल्लीः फर्जी डिग्री मामले में पूर्व विधि मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर को दिल्ली की अदालत ने जमानत दे दी है. इसके पहले तोमर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. दिल्ली के त्रिनगर से आप विधायक तोमर को नौ जून को दिल्ली बार काउंसिल की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 4:35 PM

नयी दिल्लीः फर्जी डिग्री मामले में पूर्व विधि मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर को दिल्ली की अदालत ने जमानत दे दी है. इसके पहले तोमर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

दिल्ली के त्रिनगर से आप विधायक तोमर को नौ जून को दिल्ली बार काउंसिल की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था. उनपर बिहार के एक कॉलेज से कानून की फर्जी डिग्री लेने का आरोप है.

तोमर के खिलाफ आठ जून को हौज खास थाने में एक प्रथमिकी दर्ज की गयी थी. उनपर धोखाधडी, फर्जी डिग्री रखने और आपराधिक षडयंत्र रचने का आरोप लगाया गया.

पुलिस हिरासत के दौरान तोमर को उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शिक्षण संस्थानों में ले जाकर पूछताछ की गयी जहां से उन्होंने तथाकथित रुप से बीएससी और एलएलबी की फर्जी डिग्री ली थी.

Next Article

Exit mobile version