अरविंद केजरीवाल ने LG पर लगाया तानाशाही का आरोप, महिला आयोग की नियुक्ति पर लिखा पत्र
नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उप राज्यपाल नजीब जंग द्वारा दिल्ली में सरकार का मतलब उप राज्यपाल बताए जाने पर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के बयान का नतीजा तानाशाही होगा तथा जंग का रुख इस लोकतांत्रिक देश में ना सिर्फ असंवैधानिक बल्कि हास्यास्पद है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष […]
नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उप राज्यपाल नजीब जंग द्वारा दिल्ली में सरकार का मतलब उप राज्यपाल बताए जाने पर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के बयान का नतीजा तानाशाही होगा तथा जंग का रुख इस लोकतांत्रिक देश में ना सिर्फ असंवैधानिक बल्कि हास्यास्पद है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष की नियुक्ति पर जंग को कडे शब्दों में लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि यह अहम का मुद्दा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया की उप राज्यपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर काम कर रहे हैं.
केजरीवाल ने पत्र में कहा है उप राज्यपाल कह रहे हैं कि वह दिल्ली की सरकार हैं. यह कैसे हो सकता है? एक व्यक्ति कैसे अपने को सरकार कह सकता है? इसका परिणाम दिल्ली में तानाशाही के रुप में होगा. इससे अधिक हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता. भारत एक लोकतंत्र है. दिल्ली में एक चुनी हुई सरकार है.
उन्होंने कहा यह तथ्य है कि दिल्ली सरकार का मतलब चुनी हुई सरकार है, ना कि कोई व्यक्ति. केजरीवाल ने साथ ही कहा ह्यह्यउप राज्यपाल क्यों इस तरह का हास्यास्पद और असंवैधानिक बयान दे रहे हैं. सच्चाई यह है कि उप राज्यपाल अपने से कुछ भी नहीं कर रहे. उन्हें करने के लिए कहा जा रहा है.