नयी दिल्ली : संसद में तीन दिन से बने गतिरोध को समाप्त करने की कोशिश को बल नहीं मिला क्योंकि कांग्रेस ने राज्यसभा के नेता अरुण जेटली द्वारा आज बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में भाग लेने से मना कर दिया.
Advertisement
अरुण जेटली की बुलाई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने से कांग्रेस का इनकार
नयी दिल्ली : संसद में तीन दिन से बने गतिरोध को समाप्त करने की कोशिश को बल नहीं मिला क्योंकि कांग्रेस ने राज्यसभा के नेता अरुण जेटली द्वारा आज बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में भाग लेने से मना कर दिया. जेटली को बैठक को टालना पड़ा क्योंकि मुख्य विपक्षी दल ने इससे दूरी बनाये रखी […]
जेटली को बैठक को टालना पड़ा क्योंकि मुख्य विपक्षी दल ने इससे दूरी बनाये रखी और शामिल होने से मना कर दिया.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद से जब पूछा गया कि वह बैठक में शामिल क्यों नहीं हुए तो उन्होंने कहा, संसद में गतिरोध समाप्त करने का समाधान बैठक में नहीं मिल सकता, बल्कि एक केंद्रीय मंत्री और दो मुख्यमंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई से हल निकलेगा.
आजाद ने कहा कि वह जेटली का सम्मान करते हैं और जिस दिन वह सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कार्रवाई करके गतिरोध सुलझा लेते हैं, वह उनकी बुलाई किसी भी बैठक में हिस्सा लेंगे.
इस मुद्दे पर विपक्ष में एकता नहीं होने की धारणाओं को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जहां तक राज्यसभा की बात है तो सपा, माकपा, भाकपा, बसपा और जदयू के नेताओं ने ललित मोदी मुद्दे पर और व्यापमं घोटाले में शामिल लोगों के इस्तीफे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement