आपात ब्रेक लगाने से टला बड़ा ट्रेन हादसा

जलपाईगुड़ी : कामख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस की एक बोगी का एक हिस्सा टूटने के बाद ड्राइवर ने न्यू मैनागुड़ी स्टेशन में ट्रेन रोकने के लिए आपात ब्रेक लगाया जिससे एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. सूत्रों ने बताया कि कल ट्रेन जब न्यू मैनागुड़ी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तो स्टेशन मैनेजर ने पहिये और बोगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 1:03 PM

जलपाईगुड़ी : कामख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस की एक बोगी का एक हिस्सा टूटने के बाद ड्राइवर ने न्यू मैनागुड़ी स्टेशन में ट्रेन रोकने के लिए आपात ब्रेक लगाया जिससे एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया.

सूत्रों ने बताया कि कल ट्रेन जब न्यू मैनागुड़ी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तो स्टेशन मैनेजर ने पहिये और बोगी का कुछ हिस्सा टूटा हुआ देखा. उन्होंने फौरन ट्रेन के ड्राइवर को बताया जिसने ट्रेन रोकने के लिए आपात ब्रेक का इस्तेमाल किया.

सूत्रों ने बताया कि आपात ब्रेक लगने से ट्रेन रुक गई और बड़ा हादसा होते होते टल गया. उन्होंने बताया कि अगर ट्रेन नहीं रुकती तो न्यू मैनागुड़ी स्टेशन के बाद वह एक नदी के उपर बने पुल पर से गुजरती और पहिये के टूटे बीम तथा टूटे पेंडुलम के कारण वह पटरी से उतर सकती थी.

Next Article

Exit mobile version