ट्रेन लेट होने से बची युवक की जान
ठाणे : महाराष्ट्र में ठाणे के निकट बोइसर में रेलवे पटरी पर कथित तौर पर अपने चचेरे भाइयों द्वारा मरने के लिए छोड़ दिये गये एक युवक की जान कल एक ग्रामीण के रेलगाड़ी आने के एकदम पहले वहां पहुंच जाने के कारण चमत्कारी ढंग से बच गई. बोइसर थाना के अधिकारी विश्वास पाटिल ने […]
ठाणे : महाराष्ट्र में ठाणे के निकट बोइसर में रेलवे पटरी पर कथित तौर पर अपने चचेरे भाइयों द्वारा मरने के लिए छोड़ दिये गये एक युवक की जान कल एक ग्रामीण के रेलगाड़ी आने के एकदम पहले वहां पहुंच जाने के कारण चमत्कारी ढंग से बच गई.
बोइसर थाना के अधिकारी विश्वास पाटिल ने बताया कि पांच अक्तूबर को पांच आरोपियों ने एक एसयूवी में प्रदीप यादव को अगवा कर लिया गया और उसके साथ मारपीट की. यह अपहरण इलाहाबाद में लंबे समय से चल रहे एक पैतृक जमीन के विवाद को लेकर किया गया. उन्होंने प्रदीप को बांधकर पटरी पर डाल दिया और फरार हो गये.
प्रदीप ने शोर मचाया तो उसकी आवाज नजदीक से गुजर रहे एक ग्रामीण ने सुनी और उसकी जान बचायी. उन्होंने बताया कि प्रदीप का सौभाग्य था कि उस समय वहां से गुजरने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थी.
प्रदीप के पांच चचेरे भाईयों में से दो दिनेश यादव और चंद्रबली यादव बोइसर में वेटर का काम करता था, जिसे आठ अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में शामिल तीन और लोग अभी फरार हैं.