राहुल गांधी को अगला प्रधानमंत्री बनना चाहिए : शिन्दे

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज राहुल गांधी के इस बयान का आज मजबूती से समर्थन किया कि 2014 में युवाओं की सरकार सत्ता में आएगी. शिन्दे ने कहा कि हर किसी की इच्छा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अगले प्रधानमंत्री बनें. शिन्दे ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं राहुल जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 5:01 PM

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज राहुल गांधी के इस बयान का आज मजबूती से समर्थन किया कि 2014 में युवाओं की सरकार सत्ता में आएगी. शिन्दे ने कहा कि हर किसी की इच्छा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अगले प्रधानमंत्री बनें.

शिन्दे ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं राहुल जी के बयान का स्वागत करता हूं. उन्होंने एकदम सही कहा है कि नेतृत्व युवाओं के हाथ में जाना चाहिए. और हमारी इच्छा है कि राहुल जी गांधी को इस महान देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए.’’गृह मंत्री से राहुल के कल रामपुर में दिये गये बयान के बारे में टिप्पणी पूछी गयी थी. राहुल ने कहा था कि 2014 में युवाओं की सरकार सत्ता में आएगी, जो गरीबों के लिए काम करेगी और देश को बदल देगी.

राहुल ने कहा था कि 2014 के चुनाव आ रहे हैं. आप देखिये कि गरीब, आम आदमी की सरकार फिर से बनेगी. ‘‘और मैं आपको बता दूं कि 2014 में युवाओं की सरकार बनेगी जो देश को बदलेगी.’’

Next Article

Exit mobile version