गृह मंत्रालय में पत्रकारों की ”नो इंट्री”
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब पत्रकारों को गृह मंत्रालय से संबंधित खबरों के लिए पीआइबी पर आश्रित रहना होगा. गृह मंत्रालय ने प्रवक्ता को छोडकर अपने दूसरे परिष्ठ अधिकारियों से पत्रकारों के मिलने पर रोक लगा दी है तथा […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब पत्रकारों को गृह मंत्रालय से संबंधित खबरों के लिए पीआइबी पर आश्रित रहना होगा. गृह मंत्रालय ने प्रवक्ता को छोडकर अपने दूसरे परिष्ठ अधिकारियों से पत्रकारों के मिलने पर रोक लगा दी है तथा सूचना को मीडिया तक पहुंचाने के संदर्भ में दिशानिर्देश तय किए हैं.
अपने आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा कि अतिरिक्त महानिदेशक (मीडिया) सभी प्रचार सामग्री के प्रसार के लिए एकमात्र व्यक्ति होंगे. मंत्रालय के संयुक्त सचिव सतपाल चौहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि मीडिया को सूचना जारी करने के लिए जो कुछ जरुरी होगा उसके लिए एडीजी (मीडिया) गृह सचिव की अनुमति लेंगे. सूत्रों का कहना है कि इस आदेश के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से उनके चैम्बर में पत्रकारों के मिलने का चलन खत्म हो जाएगा.
इसमें कहा गया है कि संयुक्त सचिव (आंतरिक सुरक्षा) एम ए गणपति मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता होने के साथ जरुरत के मुताबिक मीडिया के साथ सूचना साझा करेंगे. इस आदेश को लेकर गृह मंत्रालय कवर कर रहे पत्रकारों ने विरोध जताते हुए कहा है कि यह कुछ नहीं बल्कि मीडिया का दमन करने की कोशिश है.