लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी सोमवार तक के लिए स्थगित
02 : 53 PM ललित मोदी मामले को लेकर विपक्ष का हंगामा आज लगातार चौथे दिन भी जारी रहा जिस कारण सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी. 12 : 05 PM ललित मोदी मामले को लेकर विपक्ष का हंगामा राज्यसभा में जारी है जिसके कारण सदन की कार्यवाही को एक […]
02 : 53 PM |
ललित मोदी मामले को लेकर विपक्ष का हंगामा आज लगातार चौथे दिन भी जारी रहा जिस कारण सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी. |
12 : 05 PM |
ललित मोदी मामले को लेकर विपक्ष का हंगामा राज्यसभा में जारी है जिसके कारण सदन की कार्यवाही को एक बार फिर 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. |
11 : 32 AM |
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि सरकार सदन में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष सदन चलने नहीं देना चाहता है. |
11 : 10 AM |
राज्यसभा में जदयू सांसद शरद यादव एनडीए के धरने पर हमला करते हुए कहा कि दुनिया में कभी सत्तारुढ दल धरने पर नहीं बैठा है. यह अजीब परंपरा चल गयी है. एनडीए के सांसद किससे मांग कर रहे हैं. भगवान से मांग कर रहे हैं? वहीं दूसरी ओर आज राज्यसभा में फिर ललित मोदी मामले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. |
11 : 02 AM |
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. ललित मोदी मुद्दे पर कांग्रेस ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. वहीं दूसरी ओर लोकसभा की कार्यवाही शुरू के बाद जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगति कर दी. |
10 : 19 AM |
संसद परिसर में NDA सांसद कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सुबह से ही NDA सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गये है. |
10 : 05 AM |
सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जनता ने आपको नकार दिया है और ठुकरा दिया है जो गुस्सा हमपर क्यों निकाल रहे हो ? |