मैं मोदी जी से नहीं डरता चंद्र बाबू नायडू डरते होंगे : राहुल गांधी
अनंतपुर :अपनी पदयात्रा के बाद अनंतपुर के पोटापर्थी में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी जी से नहीं डरती, भले ही चंद्रबाबू नायडू और जगनमोहन रेड्डी उनसे डरते हो. कांग्रेस में नयी जान फूंकने के लिए उपाध्यक्ष राहुल गांधी पूरा जोर लगा रहे हैं. आज शुक्रवार को वे आंध्र प्रदेश […]
अनंतपुर :अपनी पदयात्रा के बाद अनंतपुर के पोटापर्थी में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी जी से नहीं डरती, भले ही चंद्रबाबू नायडू और जगनमोहन रेड्डी उनसे डरते हो. कांग्रेस में नयी जान फूंकने के लिए उपाध्यक्ष राहुल गांधी पूरा जोर लगा रहे हैं. आज शुक्रवार को वे आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 10 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं. इस पदयात्रा से पहले उन्होंने किसानों और ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. राहुल गांधी ने अपनी पदयात्रा की शुरुआत वहीं से की है, जहां उनकी दादी इंदिरा गांधी ने 1979 में एक बैठक की थी.
Congress VP Rahul Gandhi speaking in Puttaparthi (Anantapur district of Andhra Pradesh) pic.twitter.com/CMlu6AiLAX
— ANI (@ANI) July 24, 2015
पदयात्रा के दौरान दबूरवंदलापल्ले में राहुल गांधी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की.पदयात्रा के दौरान दबूरवंदलापल्ले में राहुल गांधी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि देश के विकास में आंध्रप्रदेश का अहम योगदान है और कांग्रेस पार्टी इस प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेगी.
Rahul Gandhi meets villagers in Anantapur(Andhra Pradesh) pic.twitter.com/VQqBwb6gXs
— ANI (@ANI) July 24, 2015
इन दिनों राहुल गांधी काफी एक्टिव हैं, वे ना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमले कर रहे हैं, बल्कि आम लोगों से संपर्क साधने का काम भी कर रहे हैं. इसी क्रम में वे राजस्थान और पंजाब में भी पदयात्रा का आयोजन कर चुके हैं. साथ ही संसद में भी राहुल गांधी काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं.
Padyatra continues. Enroute to Daburavandlapalle to interact with women from Self Help Groups pic.twitter.com/FjNnse3vkR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 24, 2015