माफी मांगें राहुल, नहीं तो करेंगे आपराधिक मानहानि का केस : नितिन गडकरी
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो उनपर पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगी. आपको बता दें कि गुरूवार को राहुल गांधी ने ललित मोदी मामले पर विदेश मंत्री सुषमा […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए, नहीं तो उनपर पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगी. आपको बता दें कि गुरूवार को राहुल गांधी ने ललित मोदी मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने अपराध किया है और अपराधियों की जगह जेल में होती है. राहुल ने कहा था कि सुषमा स्वराज ने एक भगोड़े की मदद की है जो देशहित में नहीं है.
उनके इस बयान पर आज भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अपमान किया है. उन्हें अपने इस बयान को वापस लेना चाहिए नहीं तो हमारी पार्टी आगे की कार्रवाई करते हुए उनपर मानहानि का केस दर्ज करवायेगी.
गडकरी ने कहा कि विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए सुषमा स्वराज ने कई ऐसे कार्य किये जिससे भारत के संबंध दूसरे देशों से सुधरे हैं. विपक्ष जो उनपर आरोप लगा रहा है वह बिलकुल बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने कोई गलत कार्य नहीं किया है. संविधान के दायरे में रहते हुए उन्होंने अपना काम किया है. गडकरी ने कहा कि सुषमा स्वराज पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. विपक्ष की मंशा साफ झलक रही है कि वह सदन को चलने नहीं देना चाहती है. कांग्रेस को पहले अपने घोटालों की फेहरिस्त देखनी चाहिए.