आखिर क्यों जनता के पैसे का इस्तेमाल केंद्र पर हमले के लिए कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल?

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार और केंद्र का झगड़ा नया नहीं है. लेकिन अब इस झगड़ेमेंऔर चोट करने के लिए दिल्ली सरकार विज्ञापन का सहारा ले रही है. दिल्ली सरकार ने एक आरटीआई के जवाब में माना है कि 526 करोड़ का बजट उन्होंने विज्ञापन के लिए रखा है. परिवहन मंत्री गोपाल राय ने पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 1:27 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार और केंद्र का झगड़ा नया नहीं है. लेकिन अब इस झगड़ेमेंऔर चोट करने के लिए दिल्ली सरकार विज्ञापन का सहारा ले रही है. दिल्ली सरकार ने एक आरटीआई के जवाब में माना है कि 526 करोड़ का बजट उन्होंने विज्ञापन के लिए रखा है. परिवहन मंत्री गोपाल राय ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में माना था कि सरकार के पास पैसे की कमी है. इतनी सब्सिडी के बाद जनता से पैसे वसूलने के लिए वैट में बढोत्तरी की गयी है.

इसके बावजूद केंद्र पर निशाना साधने के लिए दिल्ली सरकार धन का पुरजोर इस्तेमाल कर रही है. अबतक टीवी पर अरविंद केजरीवाल के कई विज्ञापन जारी किये गये पुराने विज्ञापनों में बिजली के बिल, पानी और भ्रष्टाचार के नियमंत्रण पर जोर दिया गया था. इन विज्ञापनों की भी आलोचना हुई लेकिन दिल्ली सरकार ने कहा योजनाओं और सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाना भी सरकार का काम है. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस विज्ञापन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

विपक्षी पार्टी को उस शब्द पर आपत्ति थी जिसमें कहा गया था कि वो परेशान करते रहे हम काम करते रहे, लेकिन अब ताजा विज्ञापन केंद्र पर सीधे आरोप लगाता है, दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े करते हैं और केंद्र की दखलअंदाजी का दर्द बयां करता है. दिल्ली सरकार केंद्र में सीधे प्रधानमंत्री पर निशाना लगाता रहा है. ऐसे कई मौके पर है जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीधे- सीधे नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. फिलहाल यह झगड़ा शांत होता नजर नहीं आता, दिल्ली सरकार ने विज्ञापन वअन्य माध्यमों के जरिये प्रधानमंत्री पर कड़े प्रहार करने शुरू कर दिए है.

विज्ञापन के जरिये केंद्र पर निशाना
अरविंद केजरीवाल की आवाज में टीवी पर एक विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें दिल्ली के आनंद नगर इलाके में मारी गयी एक बच्ची का जिक्र है. इसमें पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े किये गये हैं. साथ ही प्रधानमंत्री से अपील की गयी है कि वो दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दें या पुलिस को दिल्ली सरकार के नियंत्रण में दे दें. भाजपा के नेताओं का यह मानना है कि यह सीधे सीधे केंद्र पर हमला है और उसकी नाकामियों को गिनाने की कोशिश है. अरविंद केजरीवाल जनता का पैसा इस तरह के विज्ञापन में इस्तेमाल ना करें यह पैसा आम जनता का है उसे भलाई के काम में या योजनाओं में लगाये. दिल्ली में विपक्ष भले ही इस बयान को लेकर सरकार पर हमले कर रही हो लेकिन सरकार इसे दिल्लीकेलोगों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा मान रही है.
प्रधानमंत्री से केजरीवाल का निवेदन
दिल्ली में कई जगह पोस्टर लगे हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया गया है कि उन्हें काम करने दें, दिल्ली सरकार ठीक काम कर रही है प्रधानमंत्री जी हमें काम करने दीजिए. इस तरह के आंतरिक मुद्दें को जनता के बीच लाकर उसे एक मुद्दा बनाने पर विपक्षी नाराज है. भाजपा ने नेताओं ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के पैसो से अपनी राजनीति साधने में लगे हैं.
दिल्ली पुलिस पर विश्वास रखें, विज्ञापन पर यकीन ना करें
दिल्ली की मीनाक्षी के हत्याकांड को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील पुलिस कमिश्नर बी. एस बस्सी को भी नागवार गुजरी उन्होंने कहा, जो विज्ञापन जारी किया गया है वह आपत्तिजनक है इस विज्ञापन के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य है समझ नहीं आता. दिल्ली पुलिस हमेशा से मुख्यमंत्री की राय मानने को तैयार है वह हमारी कमियां बताये मुख्यमंत्री इस पर नियंत्रण किये गये बगैर सुधार ला सकते है. बस्सी ने जनता से अपील की है कि वह दिल्ली पुलिस पर विश्वास रखें और इस तरह के भ्रामक विज्ञापन पर विश्वास ना करें.
एलजी की चिट्टी में केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री जीते हम सब हारे
दिल्ली महिला आयोग में स्वाति मालिवाल की नियुक्ति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग को चिट्ठी लिखी है. कई शिकायत और आपत्ति जताने के बाद अरविंद केजरीवाल ने नजीब जंग को आगे लिखा है कि उप राज्यपाल-प्रधानमंत्री जीते और हम सब हारे, मैं अब हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि आप फाइल पर हस्ताक्षर कर दें और डीसीडब्ल्यू को अपना काम करने दें. मैं आपको फाइल भेज रहा हूं.लोगों के लिए यह जरूरी है कि डीसीडब्ल्यू सही तरीके से काम करे. दिल्ली में महिलाएं अपराध व अन्याय सह रही हैं. इस चिट्ठी में भी केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर प्रधानमंत्री के निर्देश में काम करने का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version