नयी दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता और वकील तीस्ता सीतलवाड़ पर अब गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है ,उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए सीबीआई की विशेष अदालत ने दंपती की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.. तीस्ता और उनके पति जावेद आनंद पर विदेशों से गलत तरीके से पैसे जमा करने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं दोनो पर यह भी आरोप है कि उन्होंने फंड का इस्तेमाल गलत ढंग से भी किया है. सीबीआई ने कुछ दिनों पहले अचानक तीस्ता के घर और दफ्तर पर छापामारी की थी.
Advertisement
तीस्ता सीतलवाड़ पर गिरफ्तारी का खतरा, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
नयी दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता और वकील तीस्ता सीतलवाड़ पर अब गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है ,उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए सीबीआई की विशेष अदालत ने दंपती की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.. तीस्ता और उनके पति जावेद आनंद पर विदेशों से […]
सीबीआई की विशेष कोर्ट ने कहा कि सुनवाई के वक्त तीस्ता और उनके पति दोनों का एक साथ मौजूद होना जरूरी है. कोर्ट के फैसले के बाद तीस्ता ने नाराजगी जताते हुए कहा वह हैरान हैं और उन्हें गुस्सा आ रहा है. कोर्ट ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा इस तरह का बयान देना कोर्ट की अवमानना है. कोर्ट के इस फैसले के बाद तीस्ता और उनके पति पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. तीस्ता सीतलवाड़ ने गुजरात दंगों के पीड़ितों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है. राजनीति में शामिल एक बड़ा वर्ग इसे राजनीति से प्रेरित बता रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement