नक्सल हिंसा का स्तर कम हुआ:शिन्दे
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि 2010 से अब तक नक्सल हिंसा का स्तर कम हुआ है.शिन्दे ने अपनी मासिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वर्ष 2010 से वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में कमी आयी है. घटनाओं की संख्या 2010 में 2213 (इनमें मरने वालों की संख्या 1005) से […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि 2010 से अब तक नक्सल हिंसा का स्तर कम हुआ है.शिन्दे ने अपनी मासिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वर्ष 2010 से वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में कमी आयी है. घटनाओं की संख्या 2010 में 2213 (इनमें मरने वालों की संख्या 1005) से घटकर 2012 में 1415 (मरने वालों की संख्या 415 सहित) रह गयी है.
वर्तमान वर्ष में 30 अगस्त तक घटनाओं की संख्या में 2012 रही जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 27.48 फीसदी की कम है तथा इन घटनाओं में मरने वालों की संख्या में 14.10 प्रतिशत की कमी आई है.’’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव ने 12 सितंबर को सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रलय के प्रतिनिधियों के साथ वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सेतुओं के निर्माण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.
शिन्दे ने कहा कि आप्रवासन, वीजा और विदेशी पंजीकरण एवं ट्रैकिंग के तहत बायोमीट्रिक्स (सी-वीजा) सहित एकीकृत आनलाइन वीजा आवेदन प्रणाली को फलस्तीन के रामल्लाह स्थित भारतीय दूतावास में शुरु किया गया. अब यह सुविधा विदेश स्थित 126 भारतीय दूतावासों में उपलब्ध है.