केरल ने मितव्ययिता कदमों की घोषणा की, मंत्रियों की विदेश यात्रा पर पाबंदी
तिरुवनंतपुरम: राजस्व में कमी आने से वित्तीय तंगी का सामना कर रही केरल की कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार ने नये पदों के सृजन पर रोक लगाने और मंत्रियों एवं नौकराशाहों की विदेश यात्रा पर पाबंदी सहित कई मितव्ययी कदमों की आज घोषणा की.मुख्यमंत्री ओमन चांडी की अध्यक्षता वाली राज्य कैबिनेट की एक बैठक में इन […]
तिरुवनंतपुरम: राजस्व में कमी आने से वित्तीय तंगी का सामना कर रही केरल की कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार ने नये पदों के सृजन पर रोक लगाने और मंत्रियों एवं नौकराशाहों की विदेश यात्रा पर पाबंदी सहित कई मितव्ययी कदमों की आज घोषणा की.
मुख्यमंत्री ओमन चांडी की अध्यक्षता वाली राज्य कैबिनेट की एक बैठक में इन कदमों को अंतिम रुप दिया गया. बैठक में हालात का जायजा लिया गया जो मौजूदा वित्तीय वर्ष में अनुमानित बजट राजस्व में एक से चार फीसदी की कमी आने के परिणास्वरुप पैदा हुआ है.चांडी और वित्त मंत्री केएम मणि ने संवाददाताओं से अलग से बात करते हुए कहा कि ये उपाय विकास एवं कल्याण मद के खर्च में किसी तरह कटौती किए बगैर लागू किए जाएंगे. दोनों नेताओं ने कहा कि मौजूदा स्थिति को ‘संकट’ का नाम नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह सरकार की चूक का नतीजा नहीं है बल्कि यह आर्थिक मंदी से पैदा हुई है. मंदी के चलते व्यवसायिक गतिविधियों में कमी आने के चलते इन स्नेतों से राजस्व में कमी आई.
उन्होंने बताया कि शराब की खपत में कमी आने के चलते शराब की बिक्री में भी कमी आई है हालांकि सरकार इसे सकारात्मक रुप में देख रही है.