दिल्ली की ही तरह भाजपा बिहार में भी चुनाव हारेगी : अरविंद केजरीवाल
नयी दिल्ली : केंद्र के साथ आप सरकार की खींचतान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आज यह कहते हुए हमला किया कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव वैसे ही हारेगी, जैसे वह दिल्ली में हारी थी. केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा ने पहले सभी चुनावों (लोकसभा और राज्यों) में जीत हासिल […]
नयी दिल्ली : केंद्र के साथ आप सरकार की खींचतान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आज यह कहते हुए हमला किया कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव वैसे ही हारेगी, जैसे वह दिल्ली में हारी थी. केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा ने पहले सभी चुनावों (लोकसभा और राज्यों) में जीत हासिल की लेकिन दिल्ली में वे नहीं जीत सके. सबने सोचा कि वे जीतते रहेंगे लेकिन दिल्ली के बाद अब बिहार के बारे में भी कहा जा रहा है कि कुछ बदलाव हो सकता है.’ उन्होंने यह भी कहा कि कुछ पार्टियां और नेता वोट के लिए धर्म के नाम पर जहरीली राजनीति करती हैं. आप प्रमुख ने कहा, ‘प्रेम और मिठास की राजनीति करना चाहते हैं.’
विज्ञापनों पर भाजपा ने आप सरकार की आलोचना की
आप सरकार की उसके विज्ञापनों पर आलोचना करते हुए दिल्ली भाजपा ने आज आरोप लगाया कि पार्टी अपने लिए प्लेटफॉर्म तैयार करने के वास्ते सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि जिस तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है उससे दिल्ली में हालत खराब हो रहे हैं.
सरकार के नाम पर, विज्ञापनों के माध्यम से पार्टी एक प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है. सरकारी पदाधिकारियों द्वारा उपराज्यपाल नजीब जंग के खिलाफ जिस तरह की भाषा और शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, गुप्ता ने उसकी भी निंदा की.