राष्ट्रपति के रूप में तीन साल पूरा करने पर नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी को दी बधाई
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति के रूप में तीन वर्ष पूरा करने पर बधाई दी और कहा है कि देश को उनके अनुभव और बुद्धिमता से बहुत फायदा हुआ है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, राष्ट्रपति जी को तीन साल पूरा करने पर बधाई.भारत को उनके गहरे अनुभव […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति के रूप में तीन वर्ष पूरा करने पर बधाई दी और कहा है कि देश को उनके अनुभव और बुद्धिमता से बहुत फायदा हुआ है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा है, राष्ट्रपति जी को तीन साल पूरा करने पर बधाई.भारत को उनके गहरे अनुभव और बुद्धिमता से बहुत लाभ हुआ है. मुखर्जी ने आज भारत के राष्ट्रपति के रूप में तीन वर्ष पूरा किया.इस दौरान उन्होंने 105 घरेलू यात्राएं की.तीन वर्ष की अवधि में उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में वियतनाम, भूटान, फिनलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और बेलारुस जैसे दूसरे देशों की यात्रा भी की.
इस साल उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का मुख्य अतिथि के तौर पर स्वागत किया.तीन वर्ष की अवधि में उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी टैन केंगयाम और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी समेत अन्य राष्ट्रध्यक्षों का स्वागत किया.