भारत को वर्तमान 100 शहरों को ही स्मार्ट सिटीज बनाने पर विचार करना चाहिए: बेनिंगर
सिंगापुर : भारत में रहने वाले एक अमेरिकी वास्तुकार ने यहां कहा कि भारत को नये स्मार्ट सिटी के निर्माण की बजाय वर्तमान 100 शहरों को ही स्मार्ट सिटी में बदलने पर विचार करना चाहिए. प्रोफेसर क्रिस्टोफर बेनिंगर ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारतीय योजनाकारों को स्थानीय संस्कृति एवं अर्थव्यवस्था और साथ ही […]
सिंगापुर : भारत में रहने वाले एक अमेरिकी वास्तुकार ने यहां कहा कि भारत को नये स्मार्ट सिटी के निर्माण की बजाय वर्तमान 100 शहरों को ही स्मार्ट सिटी में बदलने पर विचार करना चाहिए.
प्रोफेसर क्रिस्टोफर बेनिंगर ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारतीय योजनाकारों को स्थानीय संस्कृति एवं अर्थव्यवस्था और साथ ही बुनियादी ढांचे से संबंधित उचित जरूरतों की समझ का इस्तेमाल कर देश में नये शहरों का निर्माण करना चाहिए.
उन्होंने अधिकारियों से 100 नये शहरों के निर्माण की बजाय वर्तमान 100 शहरों को ही स्मार्ट सिटी में बदलने पर विचार करने की अपील की.पुणे में रहने वाले 72 साल के वास्तुकार को यहां सिंगापुर के ह्यबिजनेस एक्सीलेंस एंड रिसर्च ग्रुपह्ण (बर्ग) ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया.
बेनिंगर ने कहा, भारत में करीब 300 शहर हैं जहां प्रत्येक में पांच लाख से अधिक आबादी है. मेरी दलील है कि उन 300 में से 100 शहरों को ही स्मार्ट सिटी बनाया जाये. उन्होंने कल रात कहा, मुझे लगता है कि भारतीय शहरों की योजना बनाने का काम भारतीय योजनाकारों को करना चाहिए क्योंकि हममें भारत की संस्कृति, अर्थव्यवस्था और सबसे उचित बुनियादी ढांचे की समझ है.
अमेरिका में जन्मे बेनिंगर ने अपना अधिकतर जीवन भारत में परियोजनाओं के डिजाइन तैयार करने में गुजारा है और इस समय हैदराबाद में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और नागपुर के पास बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की इमारत की डिजाइनिंग कर रहे हैं.