13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान आत्महत्या: जेटली ने कृषि मंत्री का किया बचाव, संप्रग का जवाब दिखाया

नयी दिल्ली: किसानों की आत्महत्या के कारणों में प्रेम प्रसंग का जिक्र आने को लेकर विवादों में आये कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के बचाव में उतरे वित्त मंत्री अरण जेटली ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के कार्यकाल में दिये गये लिखित जवाब आज दिखाये जिसमें किसानों की आत्महत्या के विभिन्न कारणों में प्रेम प्रसंग को भी […]

नयी दिल्ली: किसानों की आत्महत्या के कारणों में प्रेम प्रसंग का जिक्र आने को लेकर विवादों में आये कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के बचाव में उतरे वित्त मंत्री अरण जेटली ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के कार्यकाल में दिये गये लिखित जवाब आज दिखाये जिसमें किसानों की आत्महत्या के विभिन्न कारणों में प्रेम प्रसंग को भी एक वजह बताया गया है.

जेटली ने मार्च 2012 और फरवरी 2014 में संसद के दोनों सदनों में दिये गये चार जवाब अपने ट्विीट के साथ जारी किये हैं जिसमें लिखा है, किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर संप्रग सरकार के कार्यकाल में संसद में दिये गये जवाब. देश में किसानों की आत्महत्या जैसे संवेदनशील मुद्दे पर कल संसद में दिये गये जवाब में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह विपक्ष के निशाने पर आ गये. जवाब में किसानों की आत्महत्या के लिये अन्य कारणों के साथ साथ प्रेम प्रसंग और नपुंसकता जैसे कारण भी गिनाये गये थे.

जेटली ने 30 मार्च 2012 को तत्कालीन कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री चरण दास महंत द्वारा दिये गये लिखित जवाब में आत्महत्या के कारणों की सूची में प्रेम प्रसंग को उजागर किया है. दूसरा जवाब 2 फरवरी 2013 का है जब शरद पवार कृषि मंत्री थे. उसमें भी किसानों की आत्महत्या के लिये प्रेम प्रसंग के साथ साथ बेरोजगारी, संपत्ति विवाद, दिवालिया होना, गरीबी, कमजोरी, नपुंसकता, दहेज सहित कई कारण गिनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें