अन्ना हजारे कल दिल्ली में केजरीवाल से करेंगे मुलाकात, फोन पर सीएम ने मिलने का किया था आग्रह
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में अपने पिछले दौरे के समय अरविन्द केजरीवाल के साथ मंच साझा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के कल दिल्ली में मुख्यमंत्री से मिलने की संभावना है. हजारे कल उस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसमें करगिल विजय दिवस को मनाने के लिए एक समारोह में शहीद रक्षा कर्मियों की […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में अपने पिछले दौरे के समय अरविन्द केजरीवाल के साथ मंच साझा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के कल दिल्ली में मुख्यमंत्री से मिलने की संभावना है.
हजारे कल उस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसमें करगिल विजय दिवस को मनाने के लिए एक समारोह में शहीद रक्षा कर्मियों की विधवाओं एवं माताओं को सम्मानित किया जायेगा. इस आयोजन के बाद हजारे का नये महाराष्ट्र सदन में रात आठ बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलने का कार्यक्रम है.
हजारे के सहायक दत्ता अवारी ने बताया, अन्नाजी के पास कल केजरीवाल एवं मनीष सिसौदिया का फोन आया था. अन्ना ने कल रात आठ बजे नये महाराष्ट्र सदन में उनसे मुलाकात करने पर सहमति जतायी. उन्होंने पिछली बार केजरीवाल के साथ तब मंच साझा किया था जब वह राजधानी में भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध करने आये थे. केजरीवाल ने उन्हें मुलाकात के लिए आमंत्रित भी किया था लेकिन हजारे उनसे अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के चलते मिल नहीं पाये.
गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता हजारे (78) कल जंतर मंतर पर पूर्व रक्षा कर्मियों के साथ एक रैंक एक पेंशन को लागू करने में केंद्र द्वारा विलंब किये जाने के विरोध में धरना देंगे. हजारे पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि वह दो अक्तूबर को दिल्ली में भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में और एक रैंक एक पेंशन को लागू करने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हडताल करेंगे.