प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ”वन रैंक वन पेंशन” पर कर सकते हैं ”मन की बात”

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देश के लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर सुबह 11 बजे किया जाएगा. इस बार वे वन रैंक वन पेंशन पर मन की बात कर सकते हैं क्योंकि आज विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 8:35 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये देश के लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और अन्य रेडियो चैनलों पर सुबह 11 बजे किया जाएगा. इस बार वे वन रैंक वन पेंशन पर मन की बात कर सकते हैं क्योंकि आज विजय दिवस है. आज से 16 साल पहले भारत ने कारगिल से पाकिस्तानी सेना को बाहर निकाल दिया था.

विजय दिवस के मौके पर दिल्ली में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें कुछ भूतपूर्व सैनिकों ने भी भाग लिया जिन्होंने दौड़ के पहले सरकार से वन रैंक वन पेंशन लागू करने का आग्रह किया.

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के इस सत्र के की जानकारी ट्विटर पर दी थी और लोगों से कार्यक्रम के बारे में सलाह मांगी थी. आज होने वाला ‘मन की बात’ इस कार्यक्रम का 10वां सत्र होगा. उन्होंने 28 जून को कार्यक्रम के नौवें सत्र पर लोगों को संबोधित किया था जिसमें नरेंद्र मोदी ने लोगों से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जन सुरक्षा योजना, योग और मॉनसून पर बात की थी.

Next Article

Exit mobile version