22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने मांगी माफी बोले- भ्रष्‍ट पुलिसवालों को ‘‘ठुल्ला’’ कहा

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को ‘‘ठुल्ला’’ कहने पर माफी मांग ली है. उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि उनका आशय बल के ‘‘ईमानदार’’ कर्मियों के प्रति नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि उनका ‘‘ठुल्ला’’ शब्द ईमानदार पुलिसवालों के लिए नहीं है वे उन पुलिसवालों से परेशान हैं […]

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को ‘‘ठुल्ला’’ कहने पर माफी मांग ली है. उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि उनका आशय बल के ‘‘ईमानदार’’ कर्मियों के प्रति नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि उनका ‘‘ठुल्ला’’ शब्द ईमानदार पुलिसवालों के लिए नहीं है वे उन पुलिसवालों से परेशान हैं जो गरीब जनता को परेशान करते हैं और भ्रष्‍टाचार में लिप्त हैं.

केजरीवाल ने यह भी कहा कि ऐसे कर्मचारियों के लिए खिलाफ कडी कार्रवाई करने की जरुरत है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक साक्षात्कार के दौरान ‘‘ठुल्ला’’ शब्द का इस्तेमाल किया था. इस टिप्पणी से खिन्न होकर कई पुलिसकर्मियों ने केजरीवाल के विरुद्ध कथित मानहानि की शिकायत दर्ज करवाई थी. केजरीवाल ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘मैं यह कहना चाहता हूं कि पुलिसकर्मी सडक रहेडी पटरी वाले लोगों और गरीब आदमियों को परेशान करते हैं. ऐसे लोगों का हमे बहुत सहयोग मिला और उनके समर्थन से हमने 67 सीटें जीती. लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि पुलिसवालों ने उन्हें धन के लिए परेशान किया तो मुझे पीडा होती है. ऐसे पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मैंने ऐसे पुलिस वालों के लिए उस शब्द :ठुल्ला: का इस्तेमाल किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमारे ईमानदार अधिकारियों की भावनाएं इस शब्द से आहत हुई हैं तो मैं अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगता हूं.’’ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह दिल्ली सरकार को ढंग से काम नहीं करने दे रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार के लिए प्रचार करेंगे, केजरीवाल ने कहा कि वह इस बारे में बाद में सोचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें