भाजपा ने सलमान खान की जमानत रद्द करने की मांग की, शत्रुघ्न ने किया बचाव
मुंबई : साल 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के बचाव में किए गए अभिनेता सलमान खान के ट्वीट की विभिन्न तबकों में हो रही आलोचना के बीच भाजपा ने आज मांग की कि 2002 के हिट एंड रन मामले में निचली अदालत द्वारा दोषी करार दिए जा चुके सलमान की जमानत […]
मुंबई : साल 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के बचाव में किए गए अभिनेता सलमान खान के ट्वीट की विभिन्न तबकों में हो रही आलोचना के बीच भाजपा ने आज मांग की कि 2002 के हिट एंड रन मामले में निचली अदालत द्वारा दोषी करार दिए जा चुके सलमान की जमानत रद्द कर दी जाए.भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा जिसमें सलमान को बंबई उच्च न्यायालय की ओर से दी गई जमानत रद्द करने की मांग की गई है.
शेलार ने कहा, मैंने राज्यपाल को एक पत्र सौंपकर अनुरोध किया कि एक गुनाहगार का समर्थन करने के लिए दोषी सलमान खान की जमानत निरस्त कर दी जाए. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, सलमान खान को याकूब मेनन की रिहाई की बात करते देखना बहुत निराशाजनक था. अपराध को समर्थन करने के आधार पर उनकी (सलमान की) जमानत रद्द कर देनी चाहिए. इस साल की शुरुआत में हिट एंड रन मामले में एक सत्र अदालत ने सलमान को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी. बाद में बंबई उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी थी.
* शत्रुघ्न ने याकूब मेमन मामले पर सलमान का बचाव किया
मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन को लेकर सलमान खान की ओर से बचाव संबंधी ट्वीट किए जाने को लेकर खडे हुए विवाद के बीच अभिनेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सलमान का बचाव करते हुए कहा कि किसी की दया याचिका का समर्थन करना खराब बात नहीं है.
सिन्हा ने आज कहा, मैं सलमान खान को लंबे समय से जानता हूं. वह अच्छे इंसान हैं. उन्होंने याकूब मेमन के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा है. मेमन ने पहले ही दया याचिका दायर कर रखी है. मेरा मानना है कि किसी की दया याचिका का समर्थन करने में कोई नुकसान नहीं है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सिन्हा ने सलमान और उनकी हालिया फिल्म बजरंगी भाईजान की जमकर तारीफ की.