याकूब मेमन के मृत्युदंड पर विवाद के पीछे ओछी राजनीति : भाजपा

नयी दिल्ली: मुम्बई विस्फोट के मुजरिम याकूब मेमन के मृत्युदंड को लेकर उत्पन्न विवाद के लिए ‘ओछी राजनीति’ को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने आज कहा कि गहन कानूनी प्रक्रिया के बाद यह निर्णय लिया गया और उसका सभी को सम्मान करना चाहिए. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 7:11 PM

नयी दिल्ली: मुम्बई विस्फोट के मुजरिम याकूब मेमन के मृत्युदंड को लेकर उत्पन्न विवाद के लिए ‘ओछी राजनीति’ को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा ने आज कहा कि गहन कानूनी प्रक्रिया के बाद यह निर्णय लिया गया और उसका सभी को सम्मान करना चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा समेत कई दलों के सांसदों एवं विभिन्न क्षेत्रों के मशहूर नागरिकों ने मेमन को मृत्युदंड के खिलाफ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक प्रतिवेदन सौंपा. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने ट्वीट कर मेमन का बचाव किया लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट वापस ले लिया. किसी का नाम लिए बगैर पात्रा ने कहा कि उनकी टिप्पणी सभी के लिए है – चाहे वे राजनीति में हैं या नहीं.
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है तो यह कैसे संभव है कि आतंकवादी को उसके धर्म से जोडा जाये। कानून अंधा है. उसके पास धर्म या रंग के आधार पर अंतर करने के लिए आंखें नहीं हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम महज अपनी ओछी राजनीति के लिए कानून को आंखें देने की कोशिश न करें। इसी प्रकार आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है. हम अपने सस्ते राजनीतिक लाभ के लिये आतंकवादी या आतंकवाद को किसी धर्म से जोडने की कोशिश न करें। आतंकवाद को किसी धर्म या समुदाय से जोडने से उस धर्म या समुदाय के साथ नाइंसाफी होगी। ’’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘257 मारे गए हैं. उनकी मौत उनके परिवारों के लिए बहुत दुखद है…. यह बडे अफसोस की बात है कि एक आतंकवादी को फांसी पर चढाने के मुद्दे पर इस प्रकार की राजनीति हो रही है. ’’

Next Article

Exit mobile version