कोलकाता : बागडोगरा से 115 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान को तकनीकी खराबी के कारण एहतियात के तौर पर आज यहां उतरना पडा. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने यहां बताया, दिल्ली-बागडोगरा विमान (एआई-879) उसपर सवार सभी 115 यात्रियों के साथ नेताजी सुभाषचन्द्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा.
उन्होंने कहा, संदिग्ध तकनीकी खराबी के कारण बोगडोगरा जाने वाले विमान को शहर के हवाई अड्डे की ओर मोडा गया और एहतियात के तौर पर वह दोपहर एक बजकर पैंतीस मिनट पर उतरा. प्रवक्ता ने बताया, सभी 115 यात्रियों को बाद में दूसरे विमान से बागडोगरा ले जाया गया. हवाईअड्डा सूत्रों ने बाद में बताया कि विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में लीकेज थी.