12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में आतंकवादी हमले में एसपी समेत आठ लोगों की मौत, तीन आतंकी ढेर

गुरदासपुर : सेना की वर्दी पहने भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों ने आज एक चलती बस और एक पुलिस थाने पर ताबडतोड गोलियां बरसाईं जिसमें एक पुलिस अधीक्षक सहित आठ लोग मारे गए तथा दिनभर चले अभियान में सभी आतंकवादी ढेर हो गये. माना जा रहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आये थे. राज्य […]

गुरदासपुर : सेना की वर्दी पहने भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों ने आज एक चलती बस और एक पुलिस थाने पर ताबडतोड गोलियां बरसाईं जिसमें एक पुलिस अधीक्षक सहित आठ लोग मारे गए तथा दिनभर चले अभियान में सभी आतंकवादी ढेर हो गये. माना जा रहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आये थे.

राज्य में आठ साल बाद हुए इतने बडे आतंकवादी हमले में आतंकवादियों ने सुबह सड़क किनारे एक ढाबे पर और एक यात्री बस पर हमला किया और बाद में दीनानगर थाने में घुसकर हमला बोला. आतंकवादी पाकिस्तानी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) या जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सदस्य हो सकते हैं. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने आठ लोगों – तीन नागरिकों, पंजाब प्रांतीय सेवा के अधिकारी पुलिस अधीक्षक (खुफिया) बलजीत सिंह, दो होमगार्डों और दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. दीनानगर थाने से सटी एक खाली इमारत में सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में सभी तीन आतंकवादी मारे गये.

हमलावरों के बारे में कोई अधिकृत बयान नहीं है लेकिन संदेह है कि वे जम्मू और पठानकोट के बीच बिना बाड की सीमा के जरिये या जम्मू जिले के चक हीरा के रास्ते पाकिस्तान से भारत में चोरी-छिपे घुस आये थे. इससे पहले 20 मार्च को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी सेना की वर्दी में एक थाने में घुस आये थे और तीन सुरक्षाकर्मियों समेत छह लोग इस हमले में मारे गये थे.

पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने करीब 12 घंटे तक स्पेशल वीपन्स एंड टैक्टिक्स टीम के कमांडो और पंजाब पुलिस के बीच चली गोलीबारी के समाप्त होने के बाद कहा, अभियान समाप्त हो गया है. हमलों के बाद कुछ समय तक धरपकड अभियान जारी रहा जिसमें 15 अन्य लोग घायल हो गये. जिस इमारत में आतंकवादी छिपे हुए थे उसमें हथियार और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) उपकरण मिले हैं.

पंजाब पुलिस के आईजी (काउंटर इंटेलीजेंस) गौरव यादव के मुताबिक एसपी बलजीत सिंह ने गोलीबारी में गोली लगने के बाद दम तोड दिया. पुलिस ने बताया कि गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में लाये गये घायलों में से गंभीर रुप से घायल सात लोगों को अमृतसर भेज दिया गया. इन सभी की उम्र 15-55 साल के बीच है. गुरदासपुर के उपायुक्त अभिनव त्रिखा ने बताया कि अभियान में तीन आतंकवादी मारे गये.

पंजाब पुलिस के महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, आतंकवादियों के पास अत्याधुनिक हथियार थे. हमने उनके पास से चीन निर्मित ग्रेनेड बरामद किये. पुलिस के मुताबिक, आतंकियों ने सबसे पहले सडक किनारे एक ढाबे को निशाना बनाया और पंजाब के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सफेद रंग की मारुति 800 कार अपने साथ ले गये. उन्होंने दीनानगर बायपास के निकट सडक किनारे एक विक्रेता को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद, उन्होंने पंजाब रोडवेज की चलती बस में यात्रियों पर गोलियां चलाई और दीनानगर थाने के बगल में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को निशाना बनाया. बंदूकधारी दीनानगर थाने में घुस गये और अंधाधुंध गोलियां चलाईं. आतंकवादियों ने परिसर के उस हिस्से में भी गोलियां चलाईं और ग्रेनेड फेंके जहां पुलिसकर्मियों के परिवार रहते हैं.

सूत्रों ने बताया कि पंजाब और जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि आतंकवादियों के वहां से घुसपैठ किये जाने की आशंका है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से स्थिति पर बातचीत की. बाद में उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. सिंह ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कल संसद में बयान देंगे. संसद के सदस्यों ने आज इस मुद्दे पर सरकार से विस्तृत जवाब की मांग की थी.

दीनानगर कस्बा पाकिस्तान की सीमा से लगा है और गुरदासपुर जिले में पडता है. यह गुरदासपुर और पठानकोट शहरों के बीच में है और राजधानी चंडीगढ से करीब 260 किलोमीटर दूर स्थित है. राज्य ने 1980 के दशक के बाद से कई वर्षों तक सिख चरमपंथ का सामना किया. पिछला आतंकवादी हमला लुधियाना में 14 अक्तूबर 2007 को हुआ था जिसमें एक सिनेमाघर में शक्तिशाली बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गयी थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

स्वात बल के एक अधिकारी ने कहा, मिशन सफल रहा. कठिनाइयां हमेशा होती हैं लेकिन हमारे प्रशिक्षण की मदद से हम हालात से निपटने में इन कठिनाइयों से सफलतापूर्वक उबर गये. सुरक्षा एजेंसियों ने स्वतंत्रता दिवस से महज तीन सप्ताह पहले हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पूरे देश में और खासतौर पर पंजाब और पडोसी राज्यों में तथा केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ में भी निगरानी बढा दी है.

एक संबंधित घटनाक्रम में अमृतसर-पठानकोट रेलवे लाइन पर पांच बम मिले और इस मार्ग पर ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गयीं. अधिकारियों ने बताया कि घटना को देखते हुए शहर में आज स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों को बंद कर दिया गया.

स्थानीय निवासी कमलजीत सिंह मथारु ने बताया कि हमलावरों ने उन पर गोलीबारी कर उनकी कार छीन ली. हमलावर सेना की वर्दी पहने हुए थे तथा भारी हथियारों से लैस थे. गोलीबारी में मथारु घायल हो गया और वह अस्पताल में भर्ती है. मृतकों में तीन की पहचान गुलाम रसूल, आशा रानी और अमरजीत सिंह के रुप में हुई है.


ऑल्टो कार पर सवार होकर आये आतंकी

आज सुबह आतंकी एक ऑल्टो कार पर सवार होकर आये और पहले उन्होंने पंजाब से जम्मू जा रही बस पर फायरिंग की उसके बाद थाने पर फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. हेलिकॉप्टर से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है. गृहमंत्रालय ने थाने में आतंकी हमले की पुष्टि की है. वहीं दूसरी ओर एनएसए ने इस हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी है. प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रशिक्षित आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है. दीनानगर थाने के बगल में अस्पताल है जहां इस फायरिंग की चपेट में दो लोग आ गये जिसमें उनकी मौत हो गयी. अस्पताल को फिलहाल खाली करा लिया गया है.

रेलवे ट्रैक पर मिले 5 बम

दीनानगर में रेलवे ट्रैक पर 5 बम मिले हैं. टीवी रिपोर्ट के अनुसार ये हमलावर ट्रेन को बम से उड़ाना चाहते थे. यह खबर वहां मौजूद गैगमैन ने दी है. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गयी है. फिलहाल रेल का परिचालन इलाके में रोक दी गयी है. थाने के अंदर मौजूद हमलावर ग्रेनेट से हमला कर रहे हैं. एनएसजी कमांडो को भी जम्मू से घटनास्थल की ओर भेजा गया है. आतंकियों ने थाने में मौजूद संतरी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी. आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई करने के लिए सेना की दो टुकड़ी दीनानगर थाने पहुंच चुकी है. सेना के जवान आतंकियों को मुंहतोड जवाब दे रहे हैं.

* कल पंजाब हमले पर संसद में बयान देंगे गृहमंत्री

गृह मंत्री राजनाथ सिंहकलपंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले पर संसद में बयान देंगे. आज एक ओर देश में आतंकी हमला हो रहे थे और राजनाथ सिंह मध्‍यप्रदेश में एक कार्यक्रम में व्‍यस्‍त थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाये गये बैठक में राजनाथ सिंह ने नहीं पहुंचने से नाराज हो गये हैं. दूसरी ओर राजनाथ सिंह ने इस मामले में कहा कि वह पंजाब मामले हर समय अधिकारियों के संपर्क में थे.

* जोभी देश की ओर आंख उठाकर देखेगा उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा :राजनाथ सिंह

इधर पंजाब में हुए आतंकी हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जो भी भारत की ओर आंख उठाकर देखेगा हमारी सेना और सुरक्षाबल उन्‍हें मुंह तोड़ जवाब देंगे.

* आज शाम पीएम मोदी से मिलेंगे राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले हैं. बताया जा रहा है कि आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी के द्वारा बुलायी गयी आपात बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद नहीं थे. सूत्रों के हवाले से खबरी है कि इसी बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री से नाराज हैं.

पहले बस स्टैंड पहुंचे आतंकी

सुबह 5 : 30 बजे पहले आतंकी गुरदासपुर के दीनानगर के बस स्टैड पहुंचे और वहां फायरिंग की जिसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों की संख्‍या दो-तीन बतायी जा रही है. फिलहाल सुरक्षाबलों और हमलावरों के बीच फायरिंग जारी है. सुरक्षा बलों ने हमलावरों को चारो ओर से घेर लिया है. उल्लेखनीय है कि कल ही सेना ने आशंका जाहिर की थी कि करीब 200 आतंकी भारत में घुसपैठ करने के फिराक में हैं.

पहले हो चुकी है ऐसी घटना

आपको बता दें कि इस साल मार्च में भी इसी तरह की घटना सामने आयी थी जब आतंकियों ने जम्मू के एक थाने पर हमला किया था. इस हमले में शामिल आतंकियों ने भी एक कार चालक को हथियार का भय दिखाकर कार लूट ली थी. उसके बाद थाने पर हमला किया था. यह हमला कठुआ जिले के राजबाग पुलिस थाने पर किया गया था जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवानों के अलावा एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था.

क्या बताया पुलिस ने

गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक :एसएसपी: गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हमलावर एक कार में आए और उन्होंने पहले अमृतसर-पठानकोट राजमार्ग पर जम्मू-कश्मीर से पंजाब की ओर आ रही एक चलती बस पर गोलीबारी की. इस हमले में चार यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने सेना की वर्दी पहनी हुई थी. इसके बाद हमलावर दीनानगर पुलिस थाना पहुंचे और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर भी गोलीबारी की. इस दौरान दीनानगर थाना प्रभारी मुख्तियार सिंह समेत तीन लोग घायल हो गए.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बात

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात की और स्थिति पर बातचीत की. सिंह ने बादल को भरोसा दिलाया कि स्थिति से निपटने के लिए केंद्र हर संभव मदद मुहैया कराएगा. केंद्रीय गृह सचिव एल सी गोयल ने पंजाब के डीजीपी सुमेध सिंह सैनी से बात की और वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. अतिरिक्त बलों को गुरदासपुर भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि पठानकोट-गुरदासपुर रेलमार्ग पर पांच बम भी बरामद हुए हैं. सेना के कमांडो और एक त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्यूआरटी) को भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें