आतंकी हमले के बाद गुरदासपुर के दीनानगर में दहशत का माहौल

दीनानगर (गुरदासपुर) : सेना की वर्दी में आए चार सशस्त्र आतंकियों के एक बस और पुलिस चौकी परिसर पर हमले के बाद गुरदासपुर जिले के दीनानगर शहर में दहशत का माहौल है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोग मारे गए हैं. जैसे ही हमले की खबर फैली, दीनानगर पुलिस चौकी के आसपास रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 12:08 PM

दीनानगर (गुरदासपुर) : सेना की वर्दी में आए चार सशस्त्र आतंकियों के एक बस और पुलिस चौकी परिसर पर हमले के बाद गुरदासपुर जिले के दीनानगर शहर में दहशत का माहौल है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोग मारे गए हैं.

जैसे ही हमले की खबर फैली, दीनानगर पुलिस चौकी के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई. ज्यादातर लोग घरों के अंदर ही रहे. कई लोगों ने स्थिति की ताजा जानकारी लेने के लिए टीवी सेट चला लिए. दीनानगर पुलिस चौकी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित आवास में रहने वाले जतिंदर कुमार ने कहा, ‘‘हमले के बारे में पता चलने के बाद से लोग घबराए हुए हैं.’’ दीनानगर पठानकोट शहर से 25 किलोमीटर की दूरी पर है और यह गुरदासपुर जिले का तीसरा सबसे बडा शहर है.

जतिंदर ने बताया, ‘‘हम अब भी पुलिस चौकी पर सुरक्षाकर्मियों और संदिग्ध आतंकियों के बीच चल रही गोलीबारी की आवाजें सुन सकते हैं.’’ पंजाब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जतिंदर को इस घटना का पता सुबह लगभग सवा छह बजे चला। उन्हें इस घटना की जानकारी उनके दोस्त ने फोन करके दी. उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद मैं अपने घर की सीढियों से उपर गया और वहां मैंने गोलियों की आवाज सुनी.’’ उन्होंने बताया कि आतंकियों से मुकाबला करने के लिए जल्दी ही भारी पुलिस बल और फिर सेना मौके पर पहुंच गई थी.

संदिग्ध आतंकी हमले को देखते हुए जतिंदर और उनकी पत्नी ने दफ्तर न जाने का फैसला किया. जतिंदर ने कहा, ‘‘हमारा बेटा आठवीं का छात्र है. वह स्कूल नहीं गया क्योंकि जिला प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है.’’ दीनानगर के ही एक अन्य निवासी वरिंदर कुमार विक्की ने कहा, ‘‘इस इलाके में पहली बार कोई आतंकी हमला हुआ है और इलाके में घबराहट का माहौल है.’’

Next Article

Exit mobile version