राजनाथ सिंह ने कहा, गुरदासपुर में स्थिति नियंत्रण में है
भोपाल : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज पंजाब के गुरदासपुर जिले में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान पर भरोसा जताया और कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. गृहमंत्री ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल :सीआरपीएफ: के स्थापना दिवस समारोह के लिए नीमच जाने से पूर्व आज यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे जारी अभियान […]
भोपाल : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज पंजाब के गुरदासपुर जिले में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान पर भरोसा जताया और कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. गृहमंत्री ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल :सीआरपीएफ: के स्थापना दिवस समारोह के लिए नीमच जाने से पूर्व आज यहां हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे जारी अभियान पर भरोसा है और वहां हालात नियंत्रण में हैं.’’
सिंह ने बताया कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, बीएसएफ के महानिदेशक एवं केंद्रीय गृह सचिव एल सी गोयल से इस संबंध में बात की है. उन्होंने मृतकों के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ नीमच के लिए रवाना होने से पूर्व कहा, ‘‘मैंने बीएसएफ को समूची अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढाने के निर्देश दिए हैं.’’
उनसे जब यह पूछा गया कि क्या यह हमला 1993 में हुए मुंबई बम विस्फोटों के मामले में याकूब मेमन को मृत्युदंड दिए जाने का जवाब हो सकता है या यह सीमा पार से आतंकवाद का मामला है, सिंह ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ अभियान जारी है और मैं इस समय इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता.’’
सेना की वर्दी पहने भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों ने आज गुरदासपुर में एक बस, एक स्वास्थ्य केंद्र और एक पुलिस थाने पर हमला किया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए हैं. सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरु किया है. आतंकवादी दीनानाथ पुलिस थाने में छुपे हुए हैं.