पंजाब आतंकी हमला : प्रकाश सिंह बादल ने कहा- सीमा को सील किया जाना चाहिए

गुरदासपुर : पंजाब में 1995 के बाद पहली बार आज बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिसमें अबतक एसपी (डिटेक्टिव) बलजीत सिंह सहित आठ लोगों की मौत हो गयी है. पाकिस्तान से आए आतंकियों ने सीमा से महज 15 किमी दूर पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर में सुबह पहले एक यात्री बस और फिर थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 1:49 PM

गुरदासपुर : पंजाब में 1995 के बाद पहली बार आज बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिसमें अबतक एसपी (डिटेक्टिव) बलजीत सिंह सहित आठ लोगों की मौत हो गयी है. पाकिस्तान से आए आतंकियों ने सीमा से महज 15 किमी दूर पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर में सुबह पहले एक यात्री बस और फिर थाने पर हमला किया. इस हमले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने केंद्र पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि घुसपैठ को रोकना केंद्र सरकार का काम है. पाकिस्तान से लगे सीमा को सील किया जाना चाहिए.

बादल ने कहा कि यह घटना काफी अफसोस जनक है लेकिन इसकी जिम्मेदारी केवल राज्य सरकार की नहीं है. यह एक राष्‍ट्रीय समस्या है. आतंकी हमले के अलर्ट का जवाब देते हुए बादल ने कहा कि यदि केंद्र को हमले की सटीक जानकारी थी तो उन्हें बार्डर पर ही रोकना चाहिए था. उन्होंने कहा कि मैं लगातार पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हूं और मुठभेड़ की गतिविधि पर नजर बनाये हुए हूं. ज्यादा ब्यौरा ऑपरेशन खत्म होने के बाद दूंगा.

वहीं दूसरी ओर संसद में भाजपा के सांसद एसएस आहलूवालिया ने अपनी ही सरकार से इस संबंध में जवाब मांगा है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुस के ऊफा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की इसके बाद ऐसी घटना का होना अफसोस जनक है. प्रधानमंत्री को ऊफा में हुई बातचीत का ब्यौरा सबके सामने रखना चाहिए.

संसदीय कार्यमंत्री वैंकया नायडू ने कहा कि मुठभेड़ खत्म होने के बाद सरकार सदन में बयान देगी. यह एक दुखद घटना है इस घड़ी में पूरे देश को एक सुर में आवाज उठानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version