जयललिता ने सेंतिल बालाजी को अपने मंत्रिमंडल से हटाया
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने आज परिवहन मंत्री वी. सेंतिल बालाजी को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया. उन्होंने बालाजी को पार्टी के महत्वपूर्ण पद से भी हटा दिया. आय से अधिक सम्पत्ति मामले में बरी होकर मई में मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री ने इस तरह का पहला कदम उठाया […]
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने आज परिवहन मंत्री वी. सेंतिल बालाजी को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया. उन्होंने बालाजी को पार्टी के महत्वपूर्ण पद से भी हटा दिया. आय से अधिक सम्पत्ति मामले में बरी होकर मई में मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री ने इस तरह का पहला कदम उठाया है.
यहां राजभवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल के. रोसैया ने परिवहन मंत्री वी. सेंतिल बालाजी को मंत्रिपरिषद से हटाने की मुख्यमंत्री की सिफारिश स्वीकार कर ली है. इसके अनुसार, उन्होंने ‘परिवहन, राष्ट्रीयकृत परिवहन और मोटर वाहन कानून’ से संबंधित विभाग बालाजी से लेकर तत्काल प्रभाव से इसे उद्योग मंत्री पी. तंगमणि को सौंपने की मुख्यमंत्री की सिफारिश भी स्वीकार कर ली.
इस बीच, जयललिता ने बालाजी को पार्टी के करुर जिला सचिव पद से भी हटा दिया. उन्होंने पार्टी के एक बयान में कहा, ‘वी. सेंतिल बालाजी को करुर जिला सचिव पद से मुक्त किया जा रहा है.’
उन्होंने घोषणा की कि जब तक इस पद पर किसी को नियुक्त नहीं किया जाता तब तक तंगमणि करुर में पार्टी मामलों को देखेंगे. करुर विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने वाले बालाजी के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर कोई कारण नहीं बताया गया है. बालाजी 2011 से ही जयललिता के नेतृत्व में अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन प्रभार संभाल रहे थे.