Loading election data...

रेलवे ने शुरू की ऑनलाइन कैब , कुली व भोजन की सुविधा

नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन निगम ने 21 रेलवे स्टेशनों पर आनलाइन कैब एवं कुली की बुकिंग की सुविधा शुरु की है, साथ ही पांच रेलवे स्टेशनों पर केवल आनलाइन कैब की बुकिंग की सेवा शुरू की गयी है. लोकसभा को कीर्ति वर्द्धन सिंह और कुंवर हरिबंश सिंह के प्रश्न के लिखित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 6:05 PM

नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन निगम ने 21 रेलवे स्टेशनों पर आनलाइन कैब एवं कुली की बुकिंग की सुविधा शुरु की है, साथ ही पांच रेलवे स्टेशनों पर केवल आनलाइन कैब की बुकिंग की सेवा शुरू की गयी है.

लोकसभा को कीर्ति वर्द्धन सिंह और कुंवर हरिबंश सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यह जानकारी दी.
रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने बिना पैंट्री कार की सुविधा वाली ट्रेनों में पायलट आधार पर एक वर्ष के लिए ई कैटरिंग की सेवा शुरु की है. यात्री ई कैटरिंग वेबसाइट के साथ फोन और एसएमएस के जरिये अपनी पसंद के भोजन की बुकिंग करा सकते हैं.
प्रभु ने कहा, अभी बिना पैंटरी कार की सुविधा वाली 1482 ट्रेनों में ई कैटरिंग सेवा प्रदान की गयी है. उन्होंने कहा कि व्यावहारिक एवं वहनीय दरों पर स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन पेश करने के लिए रेलवे बोर्ड ने कई कदम उठाये हैं. इसके साथ ही सस्ता जनता भोजन पेश करने के लिए जन आहार दुकान स्थापित की जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version