बिहार बंद के दौरान गिरफ्तार हुए लालू

पटना: केंद्र से सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आंकडे जारी करने की मांग को लेकर एक दिवसीय राज्यव्यापी बंदी के दौरान आज पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद भारी संख्या में उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया. हाथों में लाठी और डंडे लिए बंद समर्थकों ने दुकानों को जबरन बंद कराने, कई स्थानों पर ट्रेनों को रोके जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 7:55 PM

पटना: केंद्र से सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आंकडे जारी करने की मांग को लेकर एक दिवसीय राज्यव्यापी बंदी के दौरान आज पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद भारी संख्या में उनके समर्थकों को गिरफ्तार किया. हाथों में लाठी और डंडे लिए बंद समर्थकों ने दुकानों को जबरन बंद कराने, कई स्थानों पर ट्रेनों को रोके जाने तथा सडक यातायात को अवरुद्ध करने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि राजद की बंदी के दौरान लालू प्रसाद सहित उनके कई समर्थक गिरफ्तार कर उन्हें बिहार सैन्य पुलिस बल 5 के कैंप जेल ले जाया गया. लालू और अन्य बंद समर्थकों के खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में भादंवि की धारा 147, 149, 341, 353, 323, 332, 431, 504 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज राजद की बंदी के दौरान हाथ में लाठी और डंडे लिए बंद समर्थकों ने दुकानों और शिक्षण संस्थानों को जबरन बंद कराने के साथ प्रदेश के विभिन्न भागों में टायर जलाकर जगह-जगह सडक को अवरुद्ध करने के अलावा कई स्थानों पर ट्रेनों को रोका तथा वाहनों को निशाना बनाया.
राजधानी पटना में बंदी के कारण पटना उच्च न्यायालय का कार्य प्रभावित हुआ. बंद के कारण पटना उच्च न्यायालय के कर्मी और कई न्यायाधीश समय पर न्यायालय नहीं पहुंच पाये.इससे पूर्व आज एक टमटम पर सवार होकर अपने आवास से निकले राजद प्रमुख अपने समर्थकों के साथ बंद को सफल बनाने के लिए पटना के व्यस्ततम चौराहा डाकबंगला पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘‘यह बंद सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के आंकडे को जारी किए जाने की मांग को लेकर किया गया और इसका उद्देश्य ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ है क्योंकि भाजपा ‘भारत जलाओ पार्टी’ है.’’

Next Article

Exit mobile version