गोधरा ट्रेन अग्निकांड का एक अन्य आरोपी 13 साल बाद पकडा गया

अहमदाबाद: गोधरा ट्रेन अग्निकांड के एक और आरोपी को 13 साल से भी अधिक समय तक फरार रहने के बाद आज गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया और एक पखवाडे से भी कम समय में मामले के भगोडे आरोपियों की यह तीसरी गिरफ्तारी है.एटीएस अधिकारियों ने बताया कि यहां से करीब 200 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 8:53 PM

अहमदाबाद: गोधरा ट्रेन अग्निकांड के एक और आरोपी को 13 साल से भी अधिक समय तक फरार रहने के बाद आज गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया और एक पखवाडे से भी कम समय में मामले के भगोडे आरोपियों की यह तीसरी गिरफ्तारी है.एटीएस अधिकारियों ने बताया कि यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर दाहोद रेलवे स्टेशन पर कसाम इब्राहिम भामेडी को पकडा गया जो गोधरा के रागाडिया का रहने वाला है.

भामेडी (53) गोधरा ट्रेन अग्निकांड के सिलसिले में पिछले एक पखवाडे में गिरफ्तार किए जाने वाला तीसरा भगोडा आरोपी है. गोधरा में 27 फरवरी, 2002 को भीड ने साबरमती एक्सप्रेस में आग लगा दी थी जिससे 59 यात्री मारे गए थे.
इस भयानक ट्रेन अग्निकांड के बाद गुजरात में व्यापक दंगा फैला था जिसमें 1000 से अधिक लोगों की जान चली गयी थी.अधिकारियों के अनुसार भामेडी 2002 से देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी असली पहचान छिपाकर रह रहा था. हाल ही में अधिकारियों को पता चला कि वह मध्यप्रदेश में है जहां वह एक धार्मिक समूह के साथ गया था.
एटीएस निरीक्षक बी एम करातिया ने बताया, ‘‘हम पिछले एक महीने से उसकी आवाजाही पर नजर रख रहे थे. हमें पता चला कि वह ट्रेन से मध्यप्रदेश से गुजरात पहुंचेगा. इस सूचना के आधार पर हमने आज दाहोद स्टेशन पर नजर रखी और जैसे ही वह पहुंचा हमने उसे पकड लिया. ’’ एटीएस के अनुसार भामेडी उस भीड का हिस्सा था जिसने साबरमती एक्सप्रेस के एस 6 कोच पर पथराव किया था और उसके शीशे तोड दिए थे. उसके बाद ट्रेन में आग लगा दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version