आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट

नयी दिल्ली : पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुए आतंकवादी हमले के बाद दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड सहित देश के सभी हिस्सों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. गुरदासपुर जिले में आज आतंकवादियों के एक समूह ने चलती बस पर गोलियां बरसायीं तथा एक थाने पर हमला किया जिसमें एक पुलिस अधीक्षक सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 9:13 PM

नयी दिल्ली : पंजाब के गुरदासपुर जिले में हुए आतंकवादी हमले के बाद दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड सहित देश के सभी हिस्सों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. गुरदासपुर जिले में आज आतंकवादियों के एक समूह ने चलती बस पर गोलियां बरसायीं तथा एक थाने पर हमला किया जिसमें एक पुलिस अधीक्षक सहित सात लोग मारे गए. हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ने भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों तथा बाजारों की सुरक्षा कडी कर दी है.

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी राजन भगत ने बताया, पंजाब की घटना की पृष्ठभूमि में हमने अपने अधिकारियों और कर्मियों को सतर्क और सचेत रहने को कहा है तथा अलर्ट जारी कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में विशेष तौर पर रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और वहां पुलिसकर्मियों की संख्या में भी वृद्धि कर दी गयी है. बाजारों और शॉपिंग मॉल सहित भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है.

पंजाब में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले को देखते हुए पूरे प्रदेश में सर्वोच्च स्तर का अलर्ट जारी किया गया है और जम्मू-कश्मीर से सटी राज्य की सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. अधिकारी ने बताया कि राज्य के महत्वपूर्ण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तथा अन्य सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version