पढ़ें पूर्व राष्ट्रपति कलाम का आखिरी ट्वीट
पूर्व राष्ट्रपति कलाम का जीवन अपने आप में करोड़ो लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत है. एक बेहद जिंदादिली ,उदार इंसान कलाम जीवन के अंतिम क्षणों में भी सक्रिय रहें. आइआइएम शिलांग में आज लेक्चर देने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी. शिलांग के अस्पताल में ही उनका निधन हो गया . अखबार बेचने से राष्ट्रपति तक […]
पूर्व राष्ट्रपति कलाम का जीवन अपने आप में करोड़ो लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत है. एक बेहद जिंदादिली ,उदार इंसान कलाम जीवन के अंतिम क्षणों में भी सक्रिय रहें. आइआइएम शिलांग में आज लेक्चर देने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गयी. शिलांग के अस्पताल में ही उनका निधन हो गया . अखबार बेचने से राष्ट्रपति तक का सफर तय करने वाले कलाम का जीवन हमेशा उत्साह से भरा रहा. पढिए उनके आखिरी ट्वीट के बारे में
आज उन्होंने ट्वीट कर कहा आइआइएम शिलांग जा रहा हूं…वहां लाइवेवल प्लानेट अर्थ विषय पर व्याख्यान दूंगा
Going to Shillong.. to take course on Livable Planet earth at iim. With @srijanpalsingh and Sharma.