आडवाणी से मिले केजरीवाल, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात एवं दिल्ली के सामने खडी चुनौतियों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. आज की मुलाकात से करीब एक महीने पहले आडवाणी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ अपनी प्रस्तावित मुलाकात […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात एवं दिल्ली के सामने खडी चुनौतियों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.
आज की मुलाकात से करीब एक महीने पहले आडवाणी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ अपनी प्रस्तावित मुलाकात को टाल दिया था. उस वक्त यह अटकलें लगाई थी कि भाजपा ने केजरीवाल और आडवाणी की मुलाकात के कार्यक्रम को रद्द करवाया क्योंकि उसी दौरान भाजपा के इस दिग्गज नेता ने देश में आपातकाल के फिर से लगाए जाने के डर को लेकर आशंका जताई थी.
सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल ने आडवाणी को केंद्र की भाजपा नीत सरकार के असहयोग के कारण उनकी सरकार के सामने आ रही दिक्कतों के बारे में बताया. यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली. सूत्रों ने बताया कि दोनों ने देश के राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की. इस दौरान आडवाणी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को लोगों की समस्याओं के समाधान के संदर्भ में शुभकामना दी. आडवाणी से जुडे सूत्रों का कहना है कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी.