गुजरात में भारी बारिश, 22 की मौत

अहमदाबाद : गुजरात में आज निरंतर बारिश से वर्षा संबंधी विभिन्न घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो गई जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए समुद्र में जाने के खिलाफ चेतावनी जारी की है. कल से जारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य रिजर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2015 6:57 PM

अहमदाबाद : गुजरात में आज निरंतर बारिश से वर्षा संबंधी विभिन्न घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो गई जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए समुद्र में जाने के खिलाफ चेतावनी जारी की है.

कल से जारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य रिजर्व पुलिस (एसआरपी) की टीमों को बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए उत्तरी गुजरात के बनासकांठा भेजा गया है. आपदा नियंत्रण कक्ष तथा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वर्षा संबंधी घटनाओं के कारण हुई 22 मौतों में से चार बनासकांठा जबकि तीन तीन राजकोट और पाटन जिलों में तथा एक मौत साबरकांठा में हुई हैं.

राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारी भवेश वरशाज ने कहा, बनासकांठा जिले में कम से कम चार लोगों की तब मौत हो गई जब यात्रियों को लेकर जा रही जीप बारिश के जल की तेज धारा में बह गई. उन्‍होंने कहा कि राजकोट तथा पाटन जिलों में वर्षा संबंधी घटनाओं में तीन तीन लोगों की मौत हुई जबकि साबरकांठा में एक व्यक्ति की जान गई.

अधिकारी के अनुसार, एनडीआरएफ की छह टीमों को बनासकांठा भेजा गया और थारड, लखानी और धानेरा तालुका में तैनात किया गया. इस बीच, चोटीला तालुका पुलिस थाने के उपनिरीक्षक बी एच पोसतर ने कहा कि राजकोट अहमदाबाद राजमार्ग पर राजकोट के चोटीला कस्बे के पास एक कार पर एक पेड गिर गया जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

मरने वालों की पहचान असद पठान (35), गौतम हीरपाडा (25) और कांति मकवाना (52) के रुप में हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित बनासकांठा के राज्य आपदा आपरेशन केंद्र द्वारा जारी डेटा के अनुसार, कल से 318 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई.

Next Article

Exit mobile version