24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाम का निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति : विश्व हिंदू परिषद

नयी दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने ए पी जे अब्दुल कलाम के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए आज कहा कि पूर्व राष्ट्रपति कलाम मुस्लिमों सहित सभी के लिए आदर्श थे और मुस्लिमों को समुदाय और देश की प्रगति के लिए उनका अनुकरण करना चाहिए. विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने […]

नयी दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने ए पी जे अब्दुल कलाम के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए आज कहा कि पूर्व राष्ट्रपति कलाम मुस्लिमों सहित सभी के लिए आदर्श थे और मुस्लिमों को समुदाय और देश की प्रगति के लिए उनका अनुकरण करना चाहिए.

विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने यहां कहा कि कलाम किसी धर्म की सीमाओं से परे व्यक्ति थे.उन्होंने कहा, द्यपि यदि हम उन्हें एक मुस्लिम भी मानें, वह मुस्लिम समाज के लिए एक आदर्श हैं. उनके प्रेरणास्रोत गजनी, औरंगजेब, जिन्ना या ओवैसी या आजम खान नहीं हो सकते. उन्होंने कहा, यदि देश के मुस्लिमों को प्रगति करनी है तो उन्हें ए पी जे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श बनाना चाहिए जिन्होंने अपने जीवन का प्रत्येक पल देश और उसकी प्रगति में लगाया.
वहीं जैन ने मुम्बई विस्फोट मामले के दोषी याकूब मेमन के पक्ष में बोलने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि वे न्यायिक प्रक्रिया में अविश्वास दिखा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मेमन के पक्ष में धर्मनिरपेक्ष मंडली के पत्र कानूनी प्रक्रिया को प्रभावित करने का एक प्रयास है.
उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान कि मेमन को सजा उसके धर्म के कारण हुई, पर कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख को केवल अपना वोट बैंक नजर आ रहा है. जैन ने ओवैसी पर दूसरा जिन्ना बनने का प्रयास करने का आरोप लगाया
उन्होंने कहा, देश में दी गई 140 फांसी की सजा के मामलों में मात्र सात मुस्लिम थे. अयोध्या में राम मंदिर संबंधी एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार ने कोई आश्वासन नहीं दिया है लेकिन उसे घोषणापत्र में शामिल करके केवल एक वादा किया है.उन्होंने कहा कि यदि वादा पूरा नहीं किया गया तो जनता उसे एक सबक दिखा सकती है जैसा उसने तब किया था जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इसे पूरा करने में असफल रहे थे.
उन्होंने कल पंजाब के गुरदासपुर में आतंकवादी हमले पर स्थिति को संभालने में सरकार की भूमिका की प्रशंसा की और कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने पूरे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें