ठाणे में तीन मंजिला इमारत ढही, महिला समेत 9 की मौत
ठाणे (महाराष्ट्र) : ठाणे जिले के ठाकुरली में मंगलवार रात एक चार मंजिला इमारत ढह गयी जिसमें 9 लोगों की मौत हो गयी है. अभी भी करीब 20 लोगों के इस मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है. क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि रात्रि करीब दस […]
ठाणे (महाराष्ट्र) : ठाणे जिले के ठाकुरली में मंगलवार रात एक चार मंजिला इमारत ढह गयी जिसमें 9 लोगों की मौत हो गयी है. अभी भी करीब 20 लोगों के इस मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है.
Death toll of Thane building collapse rises to 9.
— ANI (@ANI) July 29, 2015
9 dead in Thane building collapse, NDRF team at the spot, rescue operations underway. pic.twitter.com/Wy2UbICi9g
— ANI (@ANI) July 29, 2015
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि रात्रि करीब दस बजकर 40 मिनट पर भारी बारिश के कारण ‘मातृ छाया’ नामक इमारत ढह गयी. बडे पैमाने पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. मलबे से निकाले जा रहे घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.’’ ठाणे, कल्याण, भिवंडी और अंबरनाथ से दमकल टीमें घटनास्थल पर मौजूद है.
लगभग 35 साल पुरानी बिल्डिंग में 5 से 7 परिवार रहते हैं. मौके पर पहुंची मेयर ने बताया कि लोगों को बिल्डिंग खाली करने के लिए नोटिस पहले ही दिए गए थे. लेकिन किसी परिवार ने घर खाली नहीं किया.
फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है.