22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरनाथ यात्रा के रास्ते पर आतंकियों का ग्रेनेड हमला, पांच घायल

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान और दो नागरिक घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी है. आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर काजीबाग इलाके में के.पी. रोड अनंतनाग के पास हमला बोला. हमले में पांच लोग घायल हो गए. […]

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान और दो नागरिक घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी है. आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक दल पर काजीबाग इलाके में के.पी. रोड अनंतनाग के पास हमला बोला. हमले में पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों को पकड़ने के लिए खोज जारी है.

अमरनाथ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले अनंतनाग में आज ग्रेनेड हमला किया गया पहले ऐसी खबरें आयी थी कि दो जवान शहीद हो गये हैं. चूंकि अनंतनाग अमरनाथ यात्रा के रास्ते में पड़ता है, इसलिए इस हमले को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. गौरतलब है कि 27 तारीख को पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले को भी अमरनाथ यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है.

दूसरी तरफ कड़ी सुरक्षा के बीच 449 श्रद्धालुओं का एक जत्था आज दक्षिण कश्मीर हिमालय में पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ. इस साल तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में पूजा अर्चना की है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भगवती नगर आधार शिविर से सुबह पांच बजे 324 पुरुषों, 119 महिलाओं और छह बच्चों का जत्था 16 वाहनों से रवाना हुआ. सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच काफिला जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बटोट से आगे बढ़ चुका है. आज के जत्थे के साथ अब तक 44048 श्रद्धालु जम्मू आधार शिविर से गुफा के लिए जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें