मुंबई: मुंबई में वर्ष 1993 में हुए बम विस्फोटों के कुछ पीडितों के परिजनों ने आज याकूब मेमन को फांसी देने की मांग की और इस संबंध में एक सामूहिक याचिका मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को सौंपी.
Advertisement
मुंबई बम विस्फोट के पीडितों ने की याकूब को फांसी देने की मांग
मुंबई: मुंबई में वर्ष 1993 में हुए बम विस्फोटों के कुछ पीडितों के परिजनों ने आज याकूब मेमन को फांसी देने की मांग की और इस संबंध में एक सामूहिक याचिका मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को सौंपी. यहां स्थित विधानभवन में फडणवीस को सौंपे गए ज्ञापन में तुषार देशमुख ने कहा है ‘‘याकूब को फांसी के […]
यहां स्थित विधानभवन में फडणवीस को सौंपे गए ज्ञापन में तुषार देशमुख ने कहा है ‘‘याकूब को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाना चाहिए.’’ मुंबई बम विस्फोटों में अपनी मां को खोने वाले तुषार ने कहा ‘‘परिवारों ने गहरी पीडा हुई है. हम मांग करते हैं कि मौत की सजा पर तामील किया जाना चाहिए.’’ उन्होंने बताया कि ज्ञापन पर पीडितों के परिवारों के 1600 लोगों के हस्ताक्षर हैं.
याकूब को फांसी कल 30 जुलाई को दी जानी है लेकिन उसने इस पर रोक लगाने की मांग की है. उसकी अपील पर दो न्यायाधीशों की पीठ की अलग अलग राय होने के बाद उच्चतम न्यायालय ने उसके भाग्य पर फैसला करने के लिए कल तीन न्यायाधीशों की पीठ गठित की है. मुंबई में 12 मार्च 1993 को एक के बाद हुए 12 बम विस्फोटों से देश की आर्थिक राजधानी दहल गई थी. इन विस्फोटों में 257 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हो गए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement