राष्ट्रपति से मिले राजनाथ सिंह, याकूब के फांसी मामले पर हुई चर्चा
नयी दिल्लीः गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रात राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान याकूब के फांसी मामले पर चर्चा हुई . गौरतलब है कि याकूब मेमन के फांसी मामले को लेकर भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बीच बातचीत हुई. ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने […]
नयी दिल्लीः गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रात राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान याकूब के फांसी मामले पर चर्चा हुई .
गौरतलब है कि याकूब मेमन के फांसी मामले को लेकर भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बीच बातचीत हुई. ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने राष्ट्रपति को सरकार के इस विचार से अवगत कराया कि 1993 के मुंबई विस्फोट मामले के दोषी याकूब मेमन की दया याचिका को खारिज किया जाए.
गौरतलब है कि याकूब मेमन का अंतिम प्रयास में भी उसे कोई राहत नहीं मिली. राष्ट्रपति के पास भेजी गयी दूसरी दया याचिका को भी राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय की सलाह के बाद खारिज कर दिया. राष्ट्रपति ने मेमन की याचिका पर गृह मंत्रालय से सलाह मांगी थी. इस अंतिम उपाय पर राष्ट्रपति ने पूछा कि क्या कोई नया आधार बनता है? गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रपति के सलाह पर विचार किया और कहा कि याकूब की याचिका में कुछ भी नया नहीं है. जानकारों के मुताबिक याकूब मेमन की कल सुबह सात बजे फांसी दिया जाना लगभग तय है. फांसी के बाद शव याकूब के परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
इस बीच नागपुर जेल के अंदर और बाहर सुरक्षा बढा दी गयी है. जेल और नागपुर पुलिस के अधिकारी लगातार जेल परिसर के अंदर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. जेल के अंदर क्वीक रिस्पांस टीम की तैनाती भी कर दी गयी है. ताकि जेल के अंदर जो कैदी हैं उनके बीच किसी तरह की अफरा-तफरी न हो. इधर याकूब के भाई उस्मान मेमन नागपुर जेल पहुंच गये हैं.